8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे को देखकर डर गई दुल्हन, लड़का बोला मेरा तो जीवन बर्बाद, ‘जयमाल’ से पहले शुरू कहानी..

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक लड़की ने जयमाल के दौरान ही शादी से इंकार कर दिया। शादी करने आए दूल्हे को देखकर उसने अपने परिवार से बहुत डरते हुए पूरी बात की। जिसके बाद माला पहनने से पहले ही शादी से इंकार कर दिया। सभी नाच गाने की धूमधाम के दौरान इस बात को सुनकर लोग चौंक पड़े। इसके पीछे की कहानी जानने वाले भी इस बात से परेशान हैं।  

2 min read
Google source verification
Ladki Ne Shadi Se kiya Inkar Symbolic Photo

Ladki Ne Shadi Se kiya Inkar Symbolic Photo

इटावा जिले में लड़की ने आरोप लगाया कि जिस लड़के की फोटो दिखाई गई थी, वो दूल्हा नहीं था। जबकि जो दूल्हा जयमाल के दौरान आया उसका रंग बहुत ज्यादा ही काला है। जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को जयमाल के दौरान देखा तो वो घबरा गई। लड्की को दूल्हा पंसद नही आया। तो दूल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। काले रंग का दुल्हा होने के कारण एक दूल्हन ने शादी से इंकार कर दिया है। शादी से इंकार के बाद मायूस दूल्हा बरातियो के साथ अपने घर लौट आए हैं। दरअसल मे शादी से पहले लडकी को जिसकी तस्वीर दिखाई गई वो शादी करने नही आया उसकी जगह दूसरा लडका शादी करने के लिए आया इससे दूल्हन ने शादी से इंकार कर दिया ।


इटावा जिले में बारात बुधवार देर शाम अपने निर्धारित समय पर पहुंच गई जहां पर लड़की पक्ष वालों ने जमकर लड़के पक्ष वालों का आदर सत्कार किया।

द्वारचार की रश्म के दौरान लड़की पक्ष वालों की नजर जब लड़के के ऊपर गई तो कुछ महिलाओं में आपस में सुगबुगाहट होने लगी ।


इधर जयमाला की रश्म के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन आमने सामने आए तो दुल्हन ने बदले हुए दूल्हे को देख शादी करने से इंकार कर दिया । दुल्हन के इंकार करते ही वर पक्ष में भगदड़ मच गई और बारात में शामिल गॉव के वृद्धजन सहित अन्य लोग दुल्हन के समझाने बुझाने में जुट गए लेकिन दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन की मा मीना देवी ने बताया कि नीतू को जिस लडके की तस्वीर देखने के लिये शादी से पहले भेजी गयी थी वह लड़का न होकर कोई दूसरे लडके को दूल्हा बनाकर भेज दिया। इसलिए नीतू ने शादी करने से इंकार कर दिया।

तस्वीर वाले लड़के को लाने की मांग

शादी से इंकार करने वाली नीतू ने बताया कि तस्वीर में दिखाए गये दूल्हे का रंग साफ था । जब कि जिससे शादी कराई जा रही थी। उसका रंग बहुत काला था इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया। वर तथा वधु पक्ष में 6 घंटे तक चली समझौता की पहल रंग ला सकी और बारात बगैर दुल्हन को लिए अपने गाँव वापस लौट गयी।

जेवर लौटाने से इंकार
लड़के पक्ष की ओर से ग्राम जाफरपुर निवासी राम सिंह पुत्र बृजलाल ने लड़की के पिता पर आरोप वाले प्रार्थना पत्र में बताया है कि, उसके रवि यादव का विवाह भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बाग निवासी बलराम सिंह की बेटी के साथ तय हुआ था। बुधवार की रात शादी की सारी रश्म होने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया जबकि शादी में दी हुई सोने चांदी के आभूषण दुल्हन के पास ही रह गए जबकि दुल्हन के माता मीना देवी, पिता बलराम ने किसी भी जेवर की अपने पास न होने की बात कही । दूल्हन के शादी से इंकार से मायूस रवि यादव का कहना है कि पता नही क्यो शादी से इंकार किया गया है । उसका तो जीवन बर्बाद हो गया है उसे कुछ भी समझ मे नही आ रहा है जब कि शादी से पहले नीतू के परिवार के लोग उसे देखने के लिए कई दफा गये थे।