27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलेडोकल सिस्ट से पीड़ित थी लड़की, दूरबीन विधि से हुआ सफल इलाज

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोलेडोकल सिस्ट बीमारी का दूरबीन विधि से हुआ सफल ऑपरेशन

less than 1 minute read
Google source verification
etawah

कोलेडोकल सिस्ट से पीड़ित थी लड़की, दूरबीन विधि से हुआ सफल इलाज

इटावा. उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी के सर्जरी विभाग में जटिल कोलेडोकल सिस्ट की दूरबीन (लैपरोस्कोपिक) विधि से सफल सर्जरी की गयी। सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी के वाइस चासंलर प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि कोलेडोकल सिस्ट की सर्जरी से पीडित फिरोजाबाद की मरीज सीमा (22) को पेट दर्द की शिकायत थी। उसे विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। कुछ प्रमुख जॉचों के बाद कोलेडोकल सिस्ट का सफल आप्रेशन सर्जरी विभाग के डॉ. विपिन गुप्ता ने किया गया।

दूरबीन विधि से ऑपरेशन

आप्रेशन करने वाले सर्जरी विभाग के प्रोफेसर विपिन गुप्ता ने बताया कि पेशंट सीमा का जटिल कोलेडोकल सिस्ट यानि बाईल नलिका के सिस्ट का दूरबीन (लैपरोस्कोपिक) विधि से आपरेशन किया गया। इस तरह के आपरेशन की सुविधा अभी देश-प्रदेश के कुछ गिने चुने चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह ठीक है।

जटिल बीमारी है कोलेडोकल सिस्ट

डॉ. विपिन ने बताया कि कोलेडोकल सिस्ट एक जटिल तथा गम्भीर बीमारी है। इसके लक्षणों में पेट में गम्भीर दर्द, मतली, बुखार पीलिया तथा पित्त नलिकाओं में बाधा हो सकती है। इसके अतिरिक्त कभी-कभी कोलेडोकल सिस्ट का कोई शारीरिक लक्षण मरीज में नहीं दिखता। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि कोलेडोकल सिस्ट किसी भी उम्र में तथा किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। कोलेडोकल सिस्ट की पहचान पेट के अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन से किया जाता है। अगर पित्ताशय की थैली और सामान्य पित्त नली के बीच अवरोध होता है, तो एक व्यक्ति को कोलेडोकल सिस्ट का खतरा होता है। पित्ताशय की थैली में सूजन होना गंभीर संक्रमण या पित्ताशय की थैली के टूटने का कारण बन सकती है। कोलेडोकल सिस्ट की इन दोनों जटिलताओं में पित्ताशय की थैली को हटाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता होती है।