
मुंबई के कांदिवली में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर इलाके से कक्षा दस के एक छात्र अमित यादव ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बना कर एक लाख की फिरौती की मांग कर डाली। मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास पता हुए इस अमित यादव नाम के छात्र को देर रात पुलिस बरामद करने में कामयाब हुई । बरामद हुए छात्र ने अपने हाथों से ही शरीर पर चोट के कई निशान भी बना लिए है । छात्र ने अपने मोबाइल नंबर से अपने नोएडा स्थित अपने ताऊ को फोन करके एक लाख की फिरौती की मांग भी कर डाली । फिरौती की रकम मांगे जाने के बाद हरकत में आई पुलिस बेहद सक्रिय नजर आई।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्र ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर के पुलिस को परेशान किया है छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के लिए बाहर जाना चाहता था इसलिए उसने एक लाख की मांग अपने ही ताऊ से कर डाली । फिरौती की रकम मांगने के बाद अपने मोबाइल नंबर से डायल नंबर को डिलीट भी कर दिया । छात्र के मोबाइल को खंगालने के बाद पता चला कि वह कई ट्रेनों की लोकेशन भी तलाश चुका था। छात्र मुंबई की यात्रा भी करना चाहता था।
असल मे बाहर कही घूमने की चाहत पूरी करने को असित ने अपहरण का नाटक रच पिता से एक लाख की फिरौती अपने फोन से खुद फोन मांगी थी । पुलिस ने 6 घंटे मे घटना खुलासा किया।
मंगलवार दोपहर कोचिंग को घर से निकले कक्षा 10 के छात्र असित यादव रम्मपुरा लापता होने व उसी के फ़ोन से एक लाख रुपए की फिरोती मांगने पर पिता राजेश यादव ने पुलिस को अपहरण की घटना बताया।
अपहरण की घटना से हरकत में आयी । पुलिस ने टीमें बनाकर लापता छात्र की खोजबीन कर रही थी तो राजपुर रोड मानपुरा गांव के सामने सड़क किनारे रात्रि 9 बजे घायल अवस्था में पड़ा मिला । जिसके पेट में एक ज़ख्म था। पुलिस ने आनन-फानन में घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल ले गयी।
पुलिस के समक्ष छात्र ने अपनी अपहरण की कहानी सुनाते हुए बताया कि मोबाइल पर यूट्यूब में विभिन्न जगह बाहर घूमने की जिज्ञासा होने पर उसने मंगलवार को अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने ताउ से ही फोन करके 1 लाख की फिरौती मांगी जिससे वह फिरौती की रकम से सैर सपाटे के लिए बाहर घूमने जा सके ।
अमित ने बताया कि उसने खुद ब्लेड से अपनी पेट पर गहरा जख्म बनाया । अपहरण की सारी घटना का प्रोग्राम मैंने सोशल मीडिया पर देखकर तय किया था जिससे मेरे घूमने की तमन्ना पूरी हो सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नाबालिक बच्चे को कानूनी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । आम लोगों से गुजारिश है कि वह बच्चों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाएं जिससे बच्चे गलत ट्रैक पर जाने से रोके जा सके ।
जांच के दौरान सामने आया कि असित यादव ने खाटू श्याम समेत कई जगह घूमने के लिये अपने अपरहण की योजना बनाई और घूमने के लिये 1 रुपये की व्यवस्था करने के लिये अपने अपरहण की झूठी योजना बना डाली । इससे पूर्व भी जसवंतनगर थाना क्षेत्र और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले आ चुके है जहां नाबालिक बच्चो ने घूमने फिरने के लिये पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिये अपने अपहरण की योजना बना डाली।
Child on Social Media
सोशल मीडिया इस कदर मासूम बच्चो के दिमाग पर असर कर रहा है कि वो अपने घूमने और मस्ती करने के लिये कोई भी कदम उठाने ने नही चूक रहे है। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बच्चो के मॉ बाप को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। मॉ बाप को चाहिए कि वो अपने बच्चो की हर गतिविधि पर नज़र रखे की बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे है उनके दोस्त कौन है उनके बीच क्या बातें हो रही है।
Published on:
20 Jul 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
