scriptइटावा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में जुटी हिंदु सेवा समिति | Hindu seva samiti requests people to follow social distancing | Patrika News
इटावा

इटावा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में जुटी हिंदु सेवा समिति

इटावा में लंबे समय से हिन्दू धर्म और संस्कृति के लिये काम कर रही संस्था हिन्दू सेवा समिति ने लाॅक डाउन के उल्लंघन कर रहे लोगों को जागरुक करने के लिये पहल की है।

इटावाApr 29, 2020 / 09:19 pm

Abhishek Gupta

Etawah news

Etawah news

इटावा. इटावा में लंबे समय से हिन्दू धर्म और संस्कृति के लिये काम कर रही संस्था हिन्दू सेवा समिति ने लाॅक डाउन के उल्लंघन कर रहे लोगों को जागरुक करने के लिये पहल की है। हिन्दू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और उनकी टीम ने बाजार में जाकर भीड़ लागए लोगों को गुलाब का फूल देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य स्वयं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सुबह बाजार खुलने के समय नगर के बाजार और भीड़ वाली जगह पर जा रहे हैं और लोगों को फूल देकर भीड़ न लगाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही दुकानदारों को भी समझा रहे हैं कि अपनी दुकानों पर भीड़ न लगने दें।
इस दौरान हिन्दू सेवा समिति के कार्यकर्ता दुकानों के बाहर गोले बना कर लोगों को उसकी खडे होकर खरीददारी करने के लिये कह रहे है । लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित कर रहे है और जिनके पास मास्क नही है उनको निशुल्क मास्क भी वितरित कर रहे हैं।
साल 2017 में श्रीराम विजय यात्रा के जरिये हिंदु सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने अपनी राजनैतिक पहचान बनाई हुई है । असल मे दशहरा के दिन निकाली जाने वाली श्री राम शोभायात्रा के जरिए सुर्खियों में आए हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के मुखर विरोध का भी सामना करना पडा है । इस यात्रा का आयोजन करने के कारण ही प्रदीप शर्मा को पुलिस ने गिरफतार करके जेल भेज दिया लेकिन प्रदीप शर्मा के जेल जाने के बाद भाजपा अध्यक्ष शिवमहेश दुबे पर आरोप यह लगा कि उनकी दखलंदाजी के कारण प्रदीप को जेल भेजा गया। फिर एसएसी आयोग के अध्यक्ष प्रो.रामशंकर कठेरिया के दखल के बाद प्रदीप शर्मा को जेल से रिहा किया गया । खुद कठेरिया ने श्रीराम विजय यात्रा को हरी झंडी दिखा कर प्रदीप शर्मा की हौसला अफजाई की।

Hindi News / Etawah / इटावा में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में जुटी हिंदु सेवा समिति

ट्रेंडिंग वीडियो