
padmavati
गोण्डा. 26 नवम्बर उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर के मध्य स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर रविवार को क्षत्रिय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पद्मावती फिल्म का विरोध प्रदर्शन कर निदेशक संजय लीला भंसाली और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया । वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पद्मावती फिल्म में रानी पद्मावती की जीवनी और क्षत्राणियों के बलिदान से खिलवाड़ किया गया है।
पद्मावती मूवी तत्काल पाबंद करने की मांग करते हुये उन्होंने सरकारों को आगाह किया कि यदि पद्मावती फिल्म प्रदर्शित की गयी तो पूरे देश में रण होगा।बंगाल में फिल्म के प्रसारण की हरी झंडी पर कटाक्ष करते हुये उन्होंने ममता बनर्जी को मुमताज बेगम की संज्ञा दी ।
क्षत्रिय युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता डुमरियाडीह से गांधी पार्क तक आक्रोश जुलूस निकालकर एलबीएस चौराहे पर पहुंचे व निदेशक संजय लीला भंसाली और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया ।
इस मौके पर भारत के मान- सम्मान, भारत के अस्मिता की प्रतीक, सनातन संस्कृति की ध्वज वाहक मां पद्मावती पर बनी फिल्म के विरोध में गौरहा चौराहा (डुमरिया डीह) से गांधी पार्क गोण्डा तक एक विशाल रैली निकाली। जिसमें 1000 की संख्या में लोग वहां शामिल हुए। गांधी पार्क में सम्मेलन बैठक किया। जिसमें क्षत्रिय एकता के बारे में बताया गया, वही संजय लीला भंसाली को चुनौती दिया गया की यदि यह फिल्म रिलीज हुई तो हम थिएटर जला देंगे।
हम क्षत्रिय इसके लिए जान दे सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। वही राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने कहा कि हमारी अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का गला काटने के लिए हमको तलवार की जरूरत नहीं है। दांतों से अपने गला हम इन लोगों का काट सकते हैं।
इस तरह से जय भवानी का नारा लगाते हुए सभी लोग शहर के LBS चौराहे पर संजय लीला भंसाली का और ममता बनर्जी का पोस्टर जलाया और संजय लीला भंसाली पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि अगर मां पद्मावती के सम्मान में तनिक भी गुस्ताखी हुई तो अंजाम बहुत ही भीषण होगा।
बैठक को आनन्द सिंह राष्ट्रीय संयोजक, अमित सिंह राष्ट्रीय संयोजक, लखेस्वरी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंकुर सिंह राष्ट्रीय वित्त सचिव, शशि भूषण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रबन्ध सचिव शशि सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रबन्ध सचिव योगेश सिंह ,राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव जंगली सिंह, राष्ट्रीय विधिक सचिव संजय सिंह अनूप, राष्ट्रीय सचिव संजय, राज मंगल सिंह, सचिव नीरज सिंह,वरिष्ठ सचिव सिंह अंकुश सिंह, सचिव मृदुल सिंह, राष्ट्रीय शिक्षा सचिव स्वतन्त्र सिंह, मनीष सिंह, विपिन सिंह, वरिष्ठ सचिव अतुल सिंह, विवेक सिंह ,संतोष सिंह गोकरण सिंह, अशोक सिंह, बब्बू काका, रवि सिंह, अमिकेश्वर प्रताप सिंह, रामचंद्र सिंह, वीर विक्रम सिंह, ज्ञानबहदूर सिंह, अशोक सिंह, आदिने संबोधित किया।
Published on:
26 Nov 2017 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
