29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग में प्रेमी की पिटाई, छठे दिन हुई मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Lover beaten up in love affair, died इटावा में प्रेमिका से मिलने के युवक की पिटाई कर दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीजीआई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी छठे दिन मौत हो गई।‌ परिजन शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
शव के साथ धरना प्रदर्शन

Lover beaten up in love affair, died इटावा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की घर वालों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर लिया। देर रात लड़की के परिजन ने फोन पर लड़के के घर वालों को जानकारी दी। बोले इसे ले जाओ। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां छठे दिन उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन शव के साथ एसएसपी इटावा कार्यालय पहुंच गए। मामला इकदिल थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा रावण ने भी साधु के वेश में किया था मां सीता का अपहरण, महाकुंभ, सूअर पर भी बोले

उत्तर प्रदेश के इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला वर निवासी विकास राजपूत अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इकदिल थाना क्षेत्र की एक गांव में गया था। 20 फरवरी को प्रेमिका के घर वालों ने उसे देख लिया। लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी और कमरे में बंद कर दिया। प्रेमिका के चचेरे भाई ने फोन करके बताया कि विकास को ले जाओ। घटना की जानकारी मिलने पर विकास के घर वाले परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंचे

पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे घर वाले विकास को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 4 दिनों तक उपचार होने के बाद भी विकास की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विकास की मौत से आक्रोशित ग्रामीण परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। जहां शव के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया। रोहित ने बताया कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उनकी मांग है कि हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हो। उन्हें न्याय चाहिए।

कई थानों की पुलिस बुलाई गई

मृतक परिजनों के प्रदर्शन और भीड़ को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली है। एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मृतक परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी की जाएगी। तब मामला शांत हुआ।‌ इसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल गए।

Story Loader