
कार में आग लगने से लेफ्टिनेंट राहुल यादव की दर्दनाक मौत
इटावा. जिले के चौबिया इलाके मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट राहुल यादव 26 की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई । दरअसल राहुल यादव अपने परिवार के साथ बैगनआर कार से घर लौट रहे थे, तभी डिवाइडर से कार टकराने से गाड़ी में आग लग गई और वह जिंदा जल गए । इस हादसे में परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।
इटावा के पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात करीब साढे ग्यारह बजे के आसपास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पे पर चौबिया इलाके में 122 किलोमीटर प्वाइंट पर सीएनजी बैगनआर कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसके भीषण आग लग गई । राहुल यादव की कार के पीछे चल रही परिवार के अन्य सदस्यों की गाडियों से उतरे लोगों ने जब तक गाडी से सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तब तक राहुल यादव की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
इस दर्दनाक कार हादसे में सवार राहुल की मॉ मनोज कुमारी, भाभी रीना पत्नी योगेंद्र यादव, भतीजा हर्षित पुत्र योगेंद्र यादव ओर अन्य मीरा देवी पत्नी जगत सिंह निवासी नगला ललू आग लगने से घायल होने की दशा मे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।
लेफ्टिनेंट राहुल यादव 26 पुत्र राधा कृष्ण निवासी डुडहा थाना चौबिया के मूल रूप से निवासी थे लेकिन फिलहाल इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के भरथना चौराहे के पास अपने निजी आवास पर परिवार के साथ रहते थे । इटावा के राहुल यादव का साल 2016 मे भारतीय सेना में चयन हुआ था । वह जम्मू में तैनात थे । दो दिन पहले ही राहुल को लेफ्टिनेंट बनाया गया था और उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में हुआ था । राहुल के प्रमोशन के बाद परिवार के सब लोग बहुत खुश थे।
अरुणाचल में जाइनिंग से पहले राहुल छुट्टियां लेकर अपने घर आए थे। यहां वह अपने परिवार के साथ फर्रूखाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह अपनी कार से लौट रहे थे । लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई । कार टकराते ही उसमें आग लग गई । कार राहुल ही चला रहे थे और आगे की ओर से लगी आग ने राहुल को फौरन अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकले, हालांकि तब तक वे लोग भी झुलस गए थे।
लोगों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक राहुल का शरीर पूरी तरह से जल चुका था । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राहुल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
ऐसा बताया गया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार का लॉक न खुल पाने के कारण यह हादसा हुआ । एक्सप्रेस-वे पर बनी हरदू गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक कार में आग जलते हुए देखी । देखते ही देखते वहां पर आसपास के गांव के लोग पहुंच गये और गाड़ी चला रहे राहुल यादव निवासी इटावा को परिवार सहित सीट पर बेहोश पाया । ग्रामीणों ने जब तक कार के शीशे को तोड़कर दरवाजे को खोला तब तक राहुल यादव की जलकर मौत हो चुकी थी । चचेरे भाई अरविंद यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि धार्मिक समारोह से परिवार के साथ लौट रहे राहुल यादव को नींद की झपकी आ जाने के कारण कार मे आग लग गई जिसमे राहुल की दर्दनाक मौत हो गई ।
सूचना मिलने पर यूपीडा की एंबुलेंस के चालक हरिओम यादव व ईएनटी अजय कुमार वर्मा चारों घायलों को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी ले गये। हर्षित यादव की जांघ की हड्डी टूट गई। ग्रामीणों ने बताया कि नींद का झोका आ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और चिंगारी पैदा हो गई जिससे कार में आग लग गई।
Updated on:
25 Jun 2018 01:56 pm
Published on:
25 Jun 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
