इटावा. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव की बेटी काशिका यादव रोलबॉल विश्वकप में खेलेगी। काशिका कक्षा 11 डीपीएस इंदिरा नगर, लखनऊ की छात्रा हैं। उनका चयन 15 से 20 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली विश्वकप रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसमें सभी पांच महाद्वीपों की लगभग 40 टीमें भाग ले रही हैं। काशिका यादव रोल बॉल की शानदार खिलाड़ी हैं।
काशिका यादव लखनऊ के मयूर विहार रेजीडेंसी इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहती है। उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। अपने आकर्षक एवं दमदार खेल के लिए काशिका को जाना जाता है। सूरत में संभावित 24 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर में भी काशिका ने शानदार खेल दिखाकर अंतिम 12 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई। काशिका स्केटिंग की भी शानदार खिलाड़ी हैं।
लखनऊ रोलबॉल संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश रोलबॉल संघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सचान ने काशिका की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी एवं लखनऊ रोलबॉल संघ की भी प्रशंसा की।
लखनऊ रोलबॉल संघ के अध्यक्ष ओ०एन० पुरी, सचिव नीरज श्रीवास्तव, सह सचिव डॉ० अभय सिंह एवं आशीष सिंह, पी०एन०गिरी, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक आदित्य बाजपेई, शैलेश जी एवं डॉ० पंकज वर्मा, प्रकाश जी आदि नें काशिका को विश्वकप के लिए शुभकामनाएं दीं। काशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने रोल बॉल एवं स्केटिंग प्रशिक्षक श्री नीरज श्रीवास्तव जी तथा अपने मेंटर डॉ अभय सिंह जी को दी है।
काशिका के पिता जय प्रकाश यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में पोस्ट है। जय प्रकाश यादव ने बताया कि उनकी बेटी के विश्वनकप में चयन होने से उनका सर गर्व से ऊंचा हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटा और बेटी में कभी फर्क नही किया और अपनी बेटी को अपनी इच्छा अनुसार आगे बढ़ने का मौका दिया जिसके परिणामस्वरूप उनकी बेटी को ये उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिये आगे भी वो पूरा सहयोग करते रहेंगे।