
डेटिंग एप से बनाते थे आपत्तिजनक वीडियो, करते थे ब्लैकमेल, इस प्रकार हुआ घटना का खुलासा
उत्तर प्रदेश के इटावा पुलिस द्वारा डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की घटना का खुलासा किया गया है। जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। एसएसपी इटावा ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अभी जांच जारी है।
एसएसपी इटावा संजय कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। घटनाक्रम के विषय में उन्होंने बताया कि अंश यादव ने डेटिंग ऐप के माध्यम से बातचीत कर पीड़ित को अछल्दा से इटावा बुलाया। आईटीआई चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर अपने चार अन्य साथियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर पेटीएम के माध्यम से 15 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का खुलासा किया गया है। मुखबिर की सूचना पर आईटीआई चौराहे के पास स्थित निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक बिल्डिंग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मोबाइल फोन और स्कूटी भी बरामद
जिनके पास से मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल यादव उर्फ अंश यादव निवासी सुल्तानपुर कला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा, हिमांशु पुत्र धर्मेंद्र चौहान निवासी आईटीआई चौराहा थाना सिविल लाइन इटावा, राज भदौरिया पुत्र अवधेश सिंह निवासी शांति कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, आकाश पुत्र फूलचंद निवासी गनसरा, थाना भरथना शामिल है।
एसएसपी ने बताया कि एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सिविल लाइन विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राम प्रताप सिंह, साइबर सेल निरीक्षक विनोद यादव, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे।
Published on:
15 Mar 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
