16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना बोला मेरी आग बुझा दे वरना शौहर गलत काम में पड़ेगा, वायरल Video

महिलाओं के प्रति हेट स्पीच देने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा के मौलाना जरजिस के खिलाफ़ देशद्रोह के तहत कार्यवाही की मांग शुरू हो गयी है ।

3 min read
Google source verification
Maulana Raped in Etawah

Maulana Raped in Etawah

महिलाओ के प्रति हेट स्पीच देने के महारथी मौलाना जरजिस के बारे से ऐसा कहा जाता है कि साल 2017 से उनकी ओर से महिलाओ के प्रति लगातार हेट स्पीच की दी जा रही है जो स्पीच वीडियो यूटयूब चैनल के माध्यम से आम जनमानस के बीच जगजाहिर हो रही है । यह मांग कही और नही बल्कि मौलाना के गृह जिले इटावा मे ही की जा रही है। मौलाना के खिलाफ यह मांग किसी ओर ने नही बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय यादव ने अपने कईयो समर्थको के साथ एसएसपी जयप्रकाश सिंह को ज्ञापन देकर देशद्रोह के तहत कार्यवाही की मांग की है । अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले इटावा के मौलाना जरजिस एक बार चर्चा में है उनके चर्चा में रहनें के पीछे बड़ी ही रोचक वजह बताई गयी है।


असल मे मौलाना जरजिस का महिलाओ के प्रति अभद्र स्पीच देने के कइयो वीडियो इस समय वायरल हो रहे है । इन वायरल वीडियो को लेकर शिकायत कर्ता भाजपा नेता अजय यादव का दावा हैं कि यह मौलाना साल 2017 से लगातार महिलाओं के प्रति अपमानजनक स्पीच दे रहा है मौलाना की यह हेट स्पीच यूटयूब के माध्यम के कोई भी सर्च करके देख सकता है । उन्होने कहा कि मौलाना के खिलाफ यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी मौलाना के खिलाफ बनारस में एक महिला ने अपने साथ दुष्कर्म को लेकर मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमे मौलाना को गिरफतार करके जेल भेजा गया था ।
मौलाना जरजिस के खिलाफ देशद्रोह के तहत मामला चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय यादव अपने समर्थकों के साथ आज एसएसपी जयप्रकाश सिंह को उनके कार्यालय में पहुंचकर के ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मौलाना के खिलाफ जिस ढंग की शिकायत सामने आई है । उसको लेकर के इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह को जांच दे दी गई है जांच रिपोर्ट में असलियत क्या निकल कर सामने आती है उसी आधार पर कार्यवाही तय की जायेगी। कहे कुछ भी मौलाना जरजिस की महिलाओं के प्रति हेट स्पीच ने उनको एक बार फिर से चर्चा मे ला दिया है। अगर पुलिस जांच में हेट स्पीच का मामला सत्य पाया गया तो मौलाना जरजिस के खिलाफ देशद्रोह जैसे मामले तो दर्ज हो ही सकते है इसके साथ ही उनकी गिरफतारी भी की जा सकती है ।
उन्होने बताया कि मौलाना जरजिस की कौन कौन सी हेट स्पीच कहा कहा से यूटयूब पर लोड की गई है इसको विशेष तौर से देखा और परखा जा रहा है । खुफिया विभाग की टीमो को मौलाना की हेट स्पीच को लेकर खास करके सक्रिय किया गया है। मौलाना को पूरा ब्यौरा तलब किया गया है ।
मौलाना जरजिस के सोशल मीडिया मे कईयो वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें मुस्लिम औरतों को अपने शौहर के जिस्म की आग बुझाने की बात कही जा रही है । इस वायरल वीडियो को सितम्बर 2021 में भी अपलोड किया गया है । वायरल वीडियो मे साफ साफ देखा जा रहा है कि मजलिस मे मौलाना जरजिस अंसारी महिलाओ के प्रति हेट स्पीच दे रहे है ।

इस वीडियो में मौलाना जरजिस को कहते सुना जा सकता है कि यदि बीवी को बच्चा हो रहा हो और ऊॅटनी पर भी बैठी हो तो भी जचगी के वक्त, बच्चे की पैदाइश का वक्त करीब हो, तो भी अल्लाह के नबी ने फ़रमाया है कि उस वक्त भी यदि तुम्हारा शौहर हमबिस्तरी को बुलाए, तुम्हारा फायदा उठाना चाहे तो उस वक्त भी अपने शौहर के पास जाना पड़ेगा। इसलिए कि उसके दिल में लगी आग को तेरे अलावा कोई बुझा नहीं सकती।

मेरी प्यास बुझा मेरी आग बुझा वरना शौहर गलत काम में पड़ेगा

मौलाना ने इसी वायरल वीडियो में आगे कहा कि यदि उसके आग को तूने नहीं बुझाया तो तेरा शौहर गलत काम में पड़ सकता है। इधर-उधर जा सकता है, उसके चिलमन में आग लग सकती है। वो गलत राह पर जा सकता है। मौलाना कहते है कि औरत को इस हाल में भी अपने शौहर के पास आना होगा और इस पोज़िशन में भी वह अपने शौहर को जिस्म का फायदा उठाने से नहीं रोक सकती। उसके अरमान को पूरा करोगी, उसके मकसद को पूरा करोगी इसमें ना-नू नहीं होना चाहिए।

मौलाना जरजिस का वीडियो वायरल

पहली बार नहीं जब मौलाना जरजिस का कोई वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी कई विवादित वीडियो वायरल हो चुके हैं। जहॉ साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी मौलाना ने विवादित बयान दिया था। वहीं मार्च 2021 के वायरल वीडियो में मौलाना लिपस्टिक लगाने वाली व कार्यक्रमों में चुस्त कपड़े पहनने वाली महिलाओं पर अपना गुस्सा उतार रहा है। वह लड़कियों के बेपर्दा घूमने पर पूरी कौम को मरा हुआ और आईसीयू में पड़ा बता रहा है।