20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha oil rate today: मेंथा तेल के दाम में वृद्धि, जानें आज का रेट

Mentha oil price की कीमत में शुरुआती दौर से ही बढ़त जारी है। आज का बाजार 932.5 रुपए प्रति किलो से शुरू हुआ था। लेकिन दामों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mentha oil rate today

Mentha oil rate today

Mentha oil rate की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज मेंथा 943.8 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। आज 12 सितंबर मंगलवार के दिन 932.5 में बाजार खुला था। कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि यह 944 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है। वायदा बाजार में इसका असर दिखाई पड़ रहा है। आज 12 सितंबर को मेंथा तेल का रेट 943.8 रुपए प्रति किलोग्राम है। जो अधिकतम है।

यह भी पढ़ें: UP Unnao का बहुचर्चित मांखी दुष्कर्म कांड: दुष्कर्म पीड़िता और उसके पति ने वीडियो किया वायरल, जानें क्यों

एवरेज प्राइस 939.23 प्रति किलो

Average price की बात की जाए तो प्रति किलो 939.23 रुपए प्रति किलो का सामने आ रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार मेंथा आयल के दामों में विदेशी मांग का असर पड़ता है। जाड़े में इसकी मांग ज्यादा हो जाती है। जिससे mentha oil price के दामों में इजाफा होता है। ‌ जाड़े के समय में इसकी कीमत ₹13 सौ से 14 सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है।