
Mentha oil rate today
Mentha oil rate की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज मेंथा 943.8 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। आज 12 सितंबर मंगलवार के दिन 932.5 में बाजार खुला था। कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि यह 944 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है। वायदा बाजार में इसका असर दिखाई पड़ रहा है। आज 12 सितंबर को मेंथा तेल का रेट 943.8 रुपए प्रति किलोग्राम है। जो अधिकतम है।
एवरेज प्राइस 939.23 प्रति किलो
Average price की बात की जाए तो प्रति किलो 939.23 रुपए प्रति किलो का सामने आ रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार मेंथा आयल के दामों में विदेशी मांग का असर पड़ता है। जाड़े में इसकी मांग ज्यादा हो जाती है। जिससे mentha oil price के दामों में इजाफा होता है। जाड़े के समय में इसकी कीमत ₹13 सौ से 14 सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है।
Published on:
12 Sept 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
