17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री बोले- साल में दो बार आते हैं नवरात्र, मीठी सेवाइयों के साथ मनाएं ईद

Minister said Navratri comes twice a year, celebrate Eid with sweet sevaiyas इटावा में योगी सरकार में मंत्री ने मीट की दुकानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नवरात्र साल में दो बार आते हैं। ऐसे में मीठी सेवाइयों से ईद मनानी चाहिए। बोले- प्रदेश में नो कर्फ्यू, नो दंगा, उत्तर प्रदेश में है चंगा।

2 min read
Google source verification
जनपद प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह देते जिलाधिकारी

Minister said Navratri comes twice a year, celebrate Eid with sweet sevaiyas उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सेवा, सुरक्षा और प्रशासन है। कार्यक्रम में पहुंचे जनपद प्रभारी, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर आदिशक्ति की पूजा होती है। ऐसे मौके पर मीट की दुकानों को बंद रखना चाहिए और ईद मीठी सेवाइयों के साथ माननी चाहिए। नवरात्र साल में दो बार आते हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की घोषणा: 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, चेटीचंड 30 मार्च को

उत्तर प्रदेश के इटावा में जनपद प्रभारी होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह के साथ लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इटावा की विकास पुस्तिका सबका साथ "सबका विकास के साथ उत्कर्ष के 8 वर्ष" का विमोचन भी किया गया। ‌

धर्मवीर प्रजापति ने कहा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक आयोजन होते हैं। आदिशक्ति की 9 दिनों की पूजा होती है। दिल्ली के विधायकों ने इसीलिए मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। यह पर्व साल में दो बार आता है। जिसमें शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र शामिल है। इसलिए इस समय का ध्यान रखना चाहिए। ईद में मीठी सेवइयां भी होती है। नवरात्रों के अवसर पर प्रदेश में भी यही व्यवस्था होनी चाहिए। विपक्षीय सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के कार्यकाल में आए दिन दंगे होते थे। आज उत्तर प्रदेश में 'नो कर्फ्यू, नो दंगा उत्तर प्रदेश है चंगा'