25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में MLA ने दवा खिलाकर पेट के कीड़ो से मुक्ति दिलाने का अभियान किया शुरू

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर सदर एमएलए सरिता भदौरिया ने कृमि मुक्ति की दवा प्राथमिक स्कूल के बच्चों को खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

2 min read
Google source verification
Symbolic Pics to Protect Stomach  program in etawah

Symbolic Pics to Protect Stomach program in etawah

इटावा जिले के मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ बी डी भिरोरिया ने बताया कि, जिले में 7 लाख बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकाया जाएगा। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी लोगों को खानी है। दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू लोगों को दवा खिलाई जा रही है।


उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। जनपद में मॉपअप राउंड 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा। शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं। नोडल अधिकारी / डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया कि कुछ खाकर ही यह दवा खानी है।

पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश

3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर पिलानी है जबकि 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने बताया कि पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। पहले यह दवा वनीला और मैंगो फ्लेवर में उपलब्ध थी जबकि इस बार यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिल रही है।

मॉपअप राउंड में दवा खिलाने का प्रयास

इटावा जिले के महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी ने सुखदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों को दवा खिलाई और कहा कि हम लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। हम सब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दवा खिला रहे हैं। जो लोग दवा नहीं खा सके हैं, उनको मॉपअप राउंड में दवा खिलाने का प्रयास करेंगे।

एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते

प्रभात बाजपेई ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं।

यह भी पढे: योगी के दलित मंत्री का इस्तीफा: अखिलेश यादव ने किया Tweet 'बुलडोजर उल्टा भी पड़ता है, फिर..

इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा धीरे-धीरे खून की कमी (एनीमिया) समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है। जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं।

तबीयत खराब हो रही

जैसे हल्का चक्कर, थोड़ी घबराहट, सिर दर्द, दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, मितली, उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है। दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवा बच्चे को कुपोषण, खून की कमी समेत कई प्रकार की दिक्कतों से बचाती है।