
etawah
इटावा। कानपुर में शराब से मौत के बाद चेते प्रशासनिक अधिकारियों ने आबकारी टीम के साथ बीहड़ क्षेत्र के आठ शराब के ठेकों पर छापामारी की। जिसमें सूची व स्वास्थ्य बोर्ड न होने पर ठेका संचालकों को दो दिन में बोर्ड लगाने की चेतावनी दी गयी।
कानपुर में शराब पीने से 11 की मौत के बाद हरकत में आये प्रशासनिक अधिकारियों ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छुट्टी के दिन भी बीहड़ क्षेत्र चकरनगर के दो बियर, दो अंग्रजी और 12 देशी शराब के ठेकों में से आठ ठेकों पर छापामारी की। इस दौरान ठेकों पर दुकान के बाहर रेट सूची और स्वास्थ्य संबंधी जांनकारी न लिखी जाने से नाराज उपजिलाधिकारी बृजपाल सिंह ने ठेका संचालकों को दो दिन में खामियां पूर्ण करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने बताया कि जाम की समस्या के चलते चंबल उस पार के शेष बचे आठ ठेकों का निरीक्षण नहीं किया जा सका। इसकी कार्रवाई सोमवार को पूरी की जायेगी। उक्त छापामारी में एसडीएम चकरनगर के साथ निरीक्षक आबकारी अधिकारी ओंमकार सिंह ने भी सहयोग किया। बताते चलें कि कानपुर में दारोगा सहित 11 लोगों की शराब पीने से मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक बार फिर झप्पी खुल गयी और दिखावा करने के लिये प्रदेश भर के ठेंकों पर छापामारी की जाने लगी। लेकिन यदि उक्त कार्रवाई को समय रहते ही पूर्ण कर दिया जाता, तो शायद घटना को रोका जा सकता है। बीहड़ क्षेत्र के सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि ठेकेदारों की बगैर जांनकारी में बीहड़ क्षेत्र के ठेका संचालित कर रहे गद्दीदार मिलावट करके एक पैआ के दो पौआ बना देते है और पानी की मात्रा अधिक होने पर उसमें कोई एल्कोहल मिला देते हैं। जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
चकरनगर के उपजिलाधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि चकरनगर में 16 में से आठ ठेकों का निरीक्षण किया गया था, खामियां मिलने पर चेतावनी दी गयी है।
Published on:
21 May 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
