28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला और तीन बेटियों की हत्या से मचा हड़कम्प, पुलिस पहुंची तो बिखरी हुई था चार लाशें

कांशी राम कालोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मलता पूर्वक हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है।

4 min read
Google source verification
eatwah

महिला और तीन बेटियों की हत्या से मचा हड़कम्प, पुलिस पहुंची तो बिखरी हुई था चार लाशें

इटावा. उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में राहतपुरा स्थित कांशी राम कालोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मलता पूर्वक हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। मां और तीन मासूम बेटियों की हत्या किए जाने के बाद हर कोई घटना स्थल की ओर हत्या के शिकार हुए लोगों को देखने के लिए पहुंचा।

हत्या के बाद मचा हड़कम्प
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के बाद यह बताया कि कांशीराम कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब मोहल्ले के लोगों ने 21 ब्लाक के 334 नंबर क्वार्टर में रहने वाली नेहा के 3 बच्चों को बाहर पड़े हुए देखा। ढाई साल की कल्लो तथा 4 साल की मोहिनी की मौत हो चुकी थी। वहीं 7 साल की तुलसी घायल अवस्था में थी। पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी उसके पिता छोटे को दी। मोहल्ले के लोगों ने घायल लड़की को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय पहुंचाया लेकिन सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी और जब क्वार्टर में जाकर देखा तो वहां नेहा भी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

10 बजे तक महिला को पड़ोसियों ने देखा
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छोटे भरथना थाना क्षेत्र के कुअरा का रहने वाला है। काशीराम कालोनी में परिवार के साथ रहता था। रात में 10 बजे तक महिला को पड़ोसियों ने देखा उसके बाद सुबह सभी लोगों की लाश मिली। पति घर पर नहीं था। उससे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल का फारेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वायड ने निरीक्षण किया डॉग स्क्वायड क्वार्टर के आस-पास ही चक्कर लगाता रहा संभावना जताई जा रही है कि महिला की अवैध संबंधों के चलते हत्या हुई है पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

कमरे में मिलीं दवाइयां
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फारेंसिक टीम के अलावा विभिन्न संबंधित अफसरों ने मौके पर आकर निरीक्षण किया है। पूरी घटना की तह में जाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने नेहा के पति छोटे को हिरासत में ले लिया है जिससे विभिन्न स्तर पर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि महिला नेहा के कमरे से जिस तरीके से दवाइयां मिली है उससे साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि यह महिला बीमार रहा करती थी। इसी कारण वहां पर दवाइयां देखी जा रही हैं। हत्या की शिकार हुई महिला नेहा किसी स्कूल में बच्चों को ले जाने के अलावा कांशी राम कालोनी में चार पहिया ठेले पर अंडे बेचने काफी काम किया करती थी । उसका पति छोटे अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पुताई का काम करता है ।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा मामला
चौहरे हत्याकांड को लेकर के विभिन्न तरह के बातें कालोनी की महिलाओं और पुरुषों की तरफ से कही जा रही हैं लेकिन इस घटनाक्रम में एक बड़ी बात यह निकलकर के सामने आ रही है जिसमें लोग प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए मामले को बता रहे हैं लेकिन अभी इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से इस बाबत कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पुलिस की फिलहाल जांच चल रही है। जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा कि असलियत में हत्या की वजह क्या हो सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि छोटे के घर में उसकी गैरमौजूदगी में किसी और भी शख्स की आने की बात स्थानीय लोगों की तरफ से रखी गई है लेकिन वह कौन शख्स है इसके बारे में लोग खुलकर के बोलने के लिए तैयार नहीं है। हत्या का शक भी उसी शख्स के ऊपर जताया जा रहा है।

विशेषज्ञों का दल वारदात पर पहुंचा
चौहरे हत्याकांड की खबर मिलने के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी विनीत जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक एस एन वैभव पांडे, सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजय त्यागी, फारेंसिक विभाग के विशेषज्ञों का दल मौके वारदात पर पहुंच गया है । जिन्होंने गहनता से पूरे घटनाक्रम का अवलोकन करने के बाद सभी सबों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इटावा की अपराध शाखा के प्रभारी समेत सभी संबंधित अफसरों को भी इस सनसनीखेज वारदात की तह में जाने के लिए मौका-ए-वारदात पर बुला लिया गया है।

रात के वक्त घर के अंदर खाना नहीं बना
एसएसपी ने बताया कि मौका-ए-वारदात यानी कि कमरे की स्थिति देख कर के ऐसा प्रतीत होता है कि रात के वक्त संभवता घर के अंदर खाना नहीं बना है और आपस में विवाद होने जैसी भी स्थिति प्रतीत हो रही है क्योंकि आटा आदि फैला हुआ दिखाई दे रहा है । एसएसपी ने महिला के साथ में किसी भी तरीके के दुष्कर्मया फिर रेप जैसी किसी भी संभावना से फिलहाल इनकार किया है घर के अंदर से किसी भी तरह से लूटपाट का कोई वाक्या भी प्रतीत होता हुआ नहीं दिख रहा है ।

दो मासूम बच्चियों के शव पड़े हुए थे
प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए मुद्दे पर किए गए सवाल को लेकर के एसएसपी बताते हैं कि अभी फिलहाल किसी भी संभावना से किसी भी सूरत में इनकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी इस चौहरे हत्याकांड का अनावरण करने में पुलिस कामयाब हो जाएंगे । जिस स्थान पर दो मासूम बच्चियों के शव पड़े हुए थे उस स्थान से एसएसपी ने अपराध शाखा के प्रभारी सत्येंद्र यादव के जरिए डेमो भी कराया । उन्होंने एक लकड़ी के टुकड़े को फिंकवाया जिसके जरिए यह जानने और समझने की कोशिश की गई कि 12 और 15 किलो वजन की लड़कियों को चौथी मंजिल से आखिरकार यहां तक कैसे फेंका जा सकता है ।