लखनऊ. दिल्ली में हुई समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायातवी की बैठक के बाद सियासी गलियारों में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि सपा-बसपा में 37-37 सीटों पर डील पक्की हो गई है, हालांकि इसपर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर बयान दिया। मुलायम सिंह यादव के लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- एलएलबी की परीक्षा के दौरान हो गया बवाल, पुलिस फोर्स का करना पड़ गया इस्तेमाल
इस सीट से मुलायम लड़ेंगे चुनाव-
प्रो. रामगोपाल यादव आज इटावा में थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, लेकिन वे अखिलेश-मायावती की बैठक के अनभिज्ञ दिखे। उन्होंने कहा कि न हीं उन्हें गठबंधन पर कोई जानकारी है, न महागठबंधन से कांग्रेस के बाहर होने की। उन्होंने कहा कि गठबंधन का औपचारिक ऐलान बहन मायावती और अखिलेश ही करेंगे। अंत में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात कही। उक्त वीडियो में देखें उन्होंने इसपर और क्या कहा।