scriptइटावा सड़क दुर्घटना में 18 यात्री गंभीर घायल, डिवाइडर तोड़ते हुए लखनऊ आगरा Express Way पर पलटी बस | passengers seriously injured in Etawah road accident bus overturns | Patrika News

इटावा सड़क दुर्घटना में 18 यात्री गंभीर घायल, डिवाइडर तोड़ते हुए लखनऊ आगरा Express Way पर पलटी बस

locationइटावाPublished: May 24, 2022 04:24:03 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली बस के दुर्धटनाग्रस्त होने से 18 यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

1600x960_1284354-accident.jpg

Symbolic Photo of Bahraich Road Accident

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे 80 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने आज यहॉ यह जानकारी दी। इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार 18 लोग घायल हो गए। उन्हें सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इटावा के ऊसरहार क्षेत्र में हुई घटना

उन्होने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 134 पर लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना पर यूपीडा और कुदरैल एक्सप्रेस वे चौकी इंचार्ज देवचंद यादव मौके पर पहुंचे। घायलों को काफी देर प्रयास के बाद बस से निकालकर सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी एम्बुलेंस से भिजवाया। हादसे के समय बस में करीब 80 सवारियां सवार थीं।
थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि बस चालक को झपकी लगने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें 18 लोग घायल हुए हैं। दो लोगों को मामूली चोट भी आई हैं। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। 18 सवारियों को पीजीआई सैफई भेजा गया है।
हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर

इस हादसे में आशीष चौधरी पुत्र रामप्रकाश निवासी बस्ती, सुरेंद्र पुत्र ब्रह्मपाल निवासी पानीपत, नक्कू पुत्र हलील निवासी गांव जवाहर थाना इगलास अलीगढ़, सरीफ पुत्र बहीद निवासी जवाहर थाना इगलास अलीगढ़, निर्मला चौधरी पत्नी ओमप्रकाश निवासी गोरखान थाना सोनाह जनपद बस्ती, प्रेम पुत्र सूबेदार निवासी गेचंदी थाना बनाना दिल्ली, दुर्गादत्त पुत्र कमलापति निवासी हिन्दुस्तान यूनीलीवर पिंकी पोडस बडमंगलम पांडचेरी चेन्नई, राधारमण पुत्र जानकी यादव निवासी चौवाह थाना नगर बाजार बस्ती, सौरभ पुत्र मंगल सिंह निवासी गहोरा बाबूगढ़ हापुड़, शिवशंकर तिवारी पुत्र मृगनाथ, सरिता पत्नी सुमेर कुमार, जमुना देवी पत्नी दुर्गादत्त निवासी पाडेचेरी चेन्नई, राजकुमार पुत्र खुखुम प्रसाद निवासी खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, हेमा पत्नी खुखुम प्रसाद निवासी संतकबीरनगर, धर्मेश चौधरी पुत्र राम उजागर, निधि चौधरी पत्नी धर्मेश चौधरी निवासी हथियान कलां थाना लालगंज जनपद बस्ती, हेम पुत्र गाबर बहादूर निवासी नेपाल घायल हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो