
Etawah Criminals
इटावा. इटावा की सिविल लाइन पुलिस ने 4 मोटरसाइकिल लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गईं 5 मोटर साइकिलों को बरामद करने का दावा किया है। इटावा के पुलिस उपाधीक्षक डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने आज यहां बताया कि अभिलाख उर्फ मिठाई लाल रूआब सिंह, (निवासी नगला रामसुंदर थाना बलरई), सुखपाल उर्फ सुख्खे (पुत्र शिवराम सिंह निवासी तम्हेरा थाना जसवंतनगर), संतोष पुत्र महेंद्र सिंह (निवासी अंडावली थाना बलरई) और प्रियंक कुमार उर्फ टीटू जाटव (पुत्र जयनारायण सिंह निवासी भीकमपुर थाना जसवंतनगर इटावा) को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे आए पकड़ में-
उन्होंने बताया कि इन सभी को सिविल लाइन थाना पुलिस की गश्ती टीम में कचौरा चौराहे के पास से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर डर गए और पीछे की ओर भागने लगे। अपराधियों का शक होने पर उन्हें दौड़ाकर सभी को मिट्टी प्लांट के बुलाकीपुर गांव के सामने ग्वालियर रोड पर पकड़ लिया गया। सभी का नाम पता पूछने के बाद गहनता से जांच पड़ताल की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने उपरोक्त स्थानों से इतनी मोटरसाइकिल को लूटा है। उनसे बरामदगी पुलिस की सख्ती के बाद कर ली गई है।
अपराधियों पर किया जा रहा इनाम घोषित-
बताते चलें कि इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सैकड़ों की तादाद में अपराधियों की विभिन्न स्थानों से गिरफ्तारियां की जा चुकी है। इसके अलावा मुठभेड़ में दर्जनों अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस के इस अभियान से खासी कामयाबी मिलती हुई इसलिए दिखाई दे रही है क्योंकि पुलिस के अभियान के बाद अब अपराधी अपनी जान बचाने के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं। इसी वजह से ऐसे अपराधियों पर इनाम घोषित किया जा रहा है।
Published on:
01 Sept 2018 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
