26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा

पहली बार रामगोपाल यादव ने मंच से मायावती पर किया हमला, चुनाव से पहले के इस पत्र की बताई बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव आज प्रदेश की योगी सरकार के प्रति हमलावर दिखे।

Google source verification

इटावा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव (Ramgopal yadav) आज प्रदेश की योगी सरकार के प्रति हमलावर दिखे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर प्रहार करते हुए साधु के वेश में बलात्कारियों को संरक्षण देने वाला बताया। यादव आज अगस्त क्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को इटावा की ऐतिहासिक तहसील परिसर मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की इंच इंच भूमि को मुक्त कराने की बात करने वाले गृह मंत्री अमित शाह को चीन की कब्जे वाले भूभाग और पाक अधिकृत कश्मीर की जमीन को मुक्त कराने के बारे में जनता को जवाब देना होगा। बसपा (BSP) से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलते हुए उन्होंने बसपा (BSP) को धोखेबाज पार्टी बताया।

ये भी पढ़ें- एक हजार सपाई हुए गिरफ्तार, पार्टी में मचा हड़कंप

सेंगर पर कहा यह-
तहसील सदर में भाजपा सरकार के अत्याचारों और भ्रष्टाचार के विरोध में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्नाव की दुष्कर्म वाली घटना में प्रदेश सरकार ने दोषी विधायक की मदद करके पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। सीबीआई जांच में पूरा मामला साफ हो गया है। अब भाजपा विधायक को फांसी की सजा से कोई ताकत नहीं बचा सकती। सीबीआई ने अपनी जांच में स्पष्ट कर दिया है कि उन्नाव की रेप पीडि़ता के पिता को पुलिस ने राजनैतिक दबाव में तमंचा कारतूस लगाकर जेल भेजा। उसे बुरी तरह से पीटा गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रक से कार को कुचला गया जिसमें पीडि़ता की मां, मौसी और ड्राइवर की मौत हो गई। बालिका स्वयं एवं उसके वकील की हालत गंभीर है। साधु वेश के प्रति लोगों का सिर श्रद्धा से झुक जाता है। परंतु उत्तर प्रदेश में साधु की सरकार एक बलात्कारी को संरक्षण देने का घिनौना और शर्मनाक कृत्य करती रही।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद का कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ बहुत बड़ा बयान, अखिलेश के आदेश के बाद उठाया गया सबसे बड़ा कदम

ramgopal

५० सपा कार्यकर्ताओं की राजनैतिक बदले की भावना से हत्या हो चुकी है-

उन्होंने कहा कि योगी सरकार राजनैतिक बदले की भावना से काम कर रही है। अभी तक पूरे प्रदेश में ५० सपा कार्यकर्ताओं की राजनैतिक बदले की भावना से हत्या हो चुकी है। योगी सरकार की ठोंको नीति के तहत पूरे प्रदेश में जो पुलिस एनकाउंटर हो रहे हैं। उनमें मारे जाने वालों में सर्वाधिक मुसलमान हैं। सरकार में मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है। सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। सही मायनों मेें यही जंगल राज है।

बसपा ने हमारे साथ धोखा किया-
सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनावों में दलितों और पिछड़ों के हित में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झुककर भी बीएसपी से समझौेता किया। यह गठबंधन अपराजेय था। परंतु बीजेपी से मिलकर बीएसपी ने हमारे साथ धोखा किया। मतदान के एक दिन पहले बीएसपी ने पूर्व सीएम मायावती के हस्ताक्षर वाला पत्र बंटवाया जिसमें सपा को सबक सिखाने की बात कही गई। यह पत्र उनके पास भी आ गया था। बसपा की इस नीति से दलित वर्ग खुश नहीं है। हमें भाजपा आरएसएस की इस नीति को दलितों को समझाना होगा।

प्राइमरी शिक्षा अगले चार साल में निजी हाथों में-
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि दलितों पिछड़ों के खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके सरकार आरक्षण भी समाप्त करना चाहती है। सबसे पहले प्राइमरी शिक्षा समाप्त होने जा रही है। सरकार अगले चार सालों में प्राइमरी शिक्षा बंद कर देगी। लाखों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। रोजगार की बात करने वाली सरकार असल में लोगों से धंधा और रोजगार छीनने का काम कर रही है। हवाई अड्डों और रेल का भी निजीकरण हो रहा है। भाजपा आरएसएस की इस नीति को हमें समझना होगा।

अनुच्छेद ३७० पर नहीं बोले रामगोपाल
पूरे देश में इस समय जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद ३७० एवं धारा ३५ ए को समाप्त करने के फैसले पर राजनीति हो रही है। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने करीब एक घंटे के भाषण में इस अनुच्छेद के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।