इटावा. जिले के बलरई थाना क्षेत्र के महामई गांव में टॉफी दिलाने के बहाने एक 13 वर्षीय लड़के ने दो बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास किया। गांव के बाहर बने एक मंदिर के पास दोनों बच्चियां खेल रही थीं, तभी वहां खेल रहीं आरोपी ने बच्चियों से अश्लीलता शुरू कर दी। मौके पर खेल रहे दूसरे बालक (चश्मदीद) ने बताया कि राजा ने इन बच्चियों के साथ बहुत ही गन्दी हरकतें की। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर धारा 354 और 7/8 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला छेड़खानी का है। आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।