
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खून की तस्करी में फंसे, हुई निलंबन की कार्रवाई, जानिये पूरा मामला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. जिला इटावा में खून की तस्करी (Blood Smuggling) के मामले में फंसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभय सिंह का निलंबन किया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने ब्लड बैंक के ऑडिट और डॉ. अभय की व्यक्तिगत गतिविधियों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन (Etawah Blood Smuggling Case) भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डॉ. अभय और अभिषेक पाठक को एसटीएफ टीम ने खून की तस्करी के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभय को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। कुलसचिव के मुताबिक डॉ. अभय 18 अगस्त 2016 से यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। उच्चस्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ब्लड बैंक के सभी अभिलेखों को उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर सील कराया गया है। डॉ. अभय के निलंबन के बाद पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रूपक अग्रवाल को ब्लड बैंक का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Published on:
18 Sept 2021 04:10 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
