17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब कल्याण जनसभा में योगी सरकार की योजनाओं के लाभाथिर्यो को मंत्री संजय गंगवार और गुलाबदेवी करेंगी सम्मानित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दो महत्वपूर्ण मंत्री आज इटावा के नुमाइश पंडाल मे आयोजित गरीब कल्याण जनसभा मे शामिल होगे। जिन मंत्री को इस सभा मे शामिल होना हे। उनके नाम माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी और गन्ना विकास और चीनी उधोग राज्यमंत्री संजय गंगवार है।

2 min read
Google source verification
yogi_minister.jpg

UP Government Minister

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दो महत्वपूर्ण मंत्री आज इटावा के नुमाइश पंडाल मे आयोजित गरीब कल्याण जनसभा मे शामिल होगे। जिन मंत्री को इस सभा मे शामिल होना हे। उनके नाम माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी और गन्ना विकास और चीनी उधोग राज्यमंत्री संजय गंगवार है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बेहद अहम माने जाने वाले कार्यक्रम गरीब कल्याण की जनसभा इटावा के नुमाइश पंडाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। दोनो मंत्री इटावा मुख्यालय 11 बजे के आसपास पहुंच जायेगे जो भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियो से अलग अलग संवाद सिचाई विभाग के सर्किट हाउस मे करेंगे। गरीब कल्याण जनसभा मे योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए करीब 5000 प्रतिभागियों को दोनों मंत्री संयुक्त रूप से सम्मानित करेंगे।

योजनाओं की लेंगे जानकारी

दोपहर 3 बजे के आसपास जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी लेगें। योगी सरकार के दो मंत्रियों के एक साथ इटावा पहुंचने को लेकर के देर रात में ही जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारी आयोजन स्थल नुमाइश पंडाल का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इटावा के सीडीओ संतोष राय और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश जिलास्तरीय अधिकारियो के साथ नुमाइश पंडाल का निरीक्षण करने के लिए देर रात पहुंचे जहां पर उन्होने पूरी तैयारियो को वाकायदा अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें - मादक पदार्थो का तस्कर 5000 इनामी श्मामवीर सिंह किया गया गिरफ्तार

5 हज़ार लाभार्थी होंगे सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत और इटावा के अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि रविवार को गरीब कल्याण मेले के रूप में नुमाइश पंडाल में जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 5000 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि योगी दो सरकार के काल मे गरीब कल्याण जनसभा के नाम पर राज्य भर मे सरकार की विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को एक मंच पर सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया है।