17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं अपने आप को समर्थवान बनाने में जुटें: सरिता भदौरिया

महिलाएं अपने आपको सार्थक एवं समर्थवान बनाये, महिलायें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक क्षेत्र में विकास को साझा कर रही है, जिनके द्वारा काम का आगाज ऐसा हो तो इसके अंजाम बहुत ही अच्छे होंगे, जो बहुत खुशी की बात है।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah news

Etawah news

इटावा. महिलाएं अपने आपको सार्थक एवं समर्थवान बनाये, महिलायें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक क्षेत्र में विकास को साझा कर रही है, जिनके द्वारा काम का आगाज ऐसा हो तो इसके अंजाम बहुत ही अच्छे होंगे, जो बहुत खुशी की बात है। यह बात विधायक सदर सरिता भदौरिया ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में इटावा क्लब इटावा में आयोजित ‘‘प्रेरणा दिवस’’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि बेटा व बेटी में भेदभाव न करें। यदि बेटा हमारी शान है, तो बेटी सम्मान है। महिलायें अपनी चैखट के बाहर निकल कर आगे आये और सरकार द्वारा संचालित येाजनाओं का लाभ प्राप्त कर विकास की धारा से जुड़कर प्रगति करें और अपने हुनर का लाभ अपने पास पड़ोस की महिलाओं के साथ साझा करें। यदि हम सब मिलकर आगे बढ़ेगे तो हमारा समाज बदलेगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने की प्रेरणा व्यक्ति के कार्यों से मिलती है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। लाभार्थी संचालित येाजनाओं की जानकारी कर लाभ प्राप्त करेें, कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह भर्थना की संचालिका दिव्यांग प्रीति ने अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाई गई। इस पर उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, स्वयं सहायता समूह को स्वावलम्बी बनाने के लिए नारी सषक्तीकरण की ओर कदम बढ़ रहें है।