इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी विधायकी के रद्द होने के विषय में बड़ा बयान जारी किया है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी एक अपील की है। शिवपाल ने साफ कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे दिया है और अब सपा पार्टी का काम है कि वह क्या कार्रवाई करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चुनाव जसवंतनगर विधानसभा से लड़ूंगा चाहे मेरे सामने कोई भी प्रत्याशी बने। अभी तक मुझे जसवंत नगर से कोई नहीं हरा पाया है। शिवपाल ने आगे नेताजी मुलायम सिंह को उनके प्रचार करने के लिए भी बड़ा बयान दिया है। उक्त वीडियो में देखें-