9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा

अखिलेश झुके पैर छूने के लिए, लेकिन अनदेखा कर आगे निकल गए शिवपाल, यह वीडियो हो रहा वायरल

मुलायम सिंह यादव के परिवार होली के दिन कहने को तो पूरा परिवार साथ दिखा, लेकिन मनमुटाव भी दर्शित हुआ।

Google source verification

इटावा. मुलायम सिंह यादव के परिवार होली के दिन कहने को तो पूरा परिवार साथ दिखा, लेकिन मनमुटाव भी दर्शित हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का मंच पर एक साथ आना मानों सपाईयों की अर्से से की जा रही मुराद पुरी होना हो। लेकिन दोनों का मंच पर पहली दफा आमना-समना होना सब कुछ बयां कर गया।

ये भी पढ़ें- होली पर पूरा मुलायम परिवार दिखा एक साथ, अखिलेश ने शिवपाल के छुए पैर, लेकिन इस बात पर हो गए नाराज, सभी हुए हैरान

अखिलेश यादव सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव वहां पहुंच गए। मंच पर जैसे ही वह आए, अखिलेश यादव पैर छूने के लिए झुके, लेकिन शिवपाल यादव उन्हें अनदेखा करते हुए आगे बढ़ गए। वीडियो में यह दृश्य साफ नजर देखा जा सकता है। बची खुची कसर अखिलेश ने तब पूरा कर दी जब दोनों के लिए ही जिंदाबाद के नारे देख, सभी को डांटकर मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- Key To Success: पूनम यादव के लिए आसान न था अन्तरराष्ट्रीय मैदान तक का सफर, जानें उनकी कहानी