18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा Etawah Lion Safari, 6 करोड़ से सुधरेगी पार्क की सेहत

इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) को पर्यटकों के लिए जल्द खोलने के उद्देश्य से सफारी प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा है।

2 min read
Google source verification
lion safari

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा इटावा लॉयन सफारी, 6 करोड़ से सुधरेगी पार्क की सेहत

इटावा. इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) को पर्यटकों के लिए जल्द खोलने के उद्देश्य से सफारी प्रशासन (Safari administration) लगातार तैयारियों में जुटा है। इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) के निदेशक वी.के. सिंह ने राजधानी लखनऊ में हुई बैठक मे लिये गये अहम निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को लखनऊ में गवर्निंग बाडी की बैठक में सफारी पर 6 करोड़ रुपए खर्च कर के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच गुजरात से सफारी में शेर लाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इस बैठक के बाद संभावना बनी है कि सफारी को जल्द से जल्द पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

शेरनी के बच्चों का किया परीक्षण
मंगलवार सुबह सफारी के डाक्टरों ने हाल में ही बच्चों को जन्म देने वाली शेरनी जेसिका के तीन बच्चों का परीक्षण किया। इनमें दो मादा बच्चों के अलावा एक नर शावक की पुष्टि की गई। पार्क के निदेशक वी.के.सिंह ने बताया कि गुजरात से जिन शेरों को लाया जाना है उनमें 5 मादा व 3 नर शेर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही यूपी व गुजरात की सरकारों में शेरों को लेकर सहमति बन गई थी। शुरूआती दौर में 11 शेर दिए जाने की बात हुई थी, लेकिन बाद में 8 शेर दिए जाने पर सहमति बनी है। इसके लिए सफारी के डायरेक्टर वी.के.सिंह खास तौर पर गुजरात गए हैं। सफारी में शेरों की देखरेख करने वाले 4 कीपरों को पहले ही गुजरात भेजा जा चुका है, जो वहीं रहकर इन शेरों की देखरेख करेंगे। हालांकि पिछले महीने सफारी की एक टीम इन शेरों को लेने के लिए गुजरात रवाना हुई थी लेकिन भीषण गर्मी के चलते इस टीम को बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया गया था। बाद में शेरों को एयर लिफ्ट कराने की अनुमति मांगी गई थी जो अभी तक नहीं मिली है। समझा जाता है कि बरसात शुरू हो जाने के बाद जब गर्मी कम हो जाएगी तब इन शेरों को सड़क मार्ग से ही सफारी लाया जाएगा।

सफारी पर आया 324 करोड़ रुपए का खर्च
इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) के निर्माण पर 324 करोड़ रुपए खर्च आया है। जिसमे लायन सफारी के साथ ही डीयर सफारी, एंटीलोप सफारी, भालू सफारी व लैपर्ड सफारी बनाई गई है। इसके साथ ही फेसलटीज सेंटर भी बनाया गया है। हिंदुस्तान में गिर के बाद एशियाटिक लायन का एक दूसरा ऐसा स्थान इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) ही है जहां पर एशियाटिक लायन (Asiatic lion) की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हकीकत में इटावा सफारी पार्क लायन सफारी के नाम से प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई है। 324 करोड़ रुपये की लागत से बने अंर्तराष्ट्रीय पटल पर ख्याति बटोरने वाली इटावा सफारी का पिछले साल 1 जून को मुख्यमंत्री ने स्वयं उद्घाटन किया था, लेकिन इसके बाद भी सफारी को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है।