Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद रामगोपाल यादव बोले- देश की आर्थिक स्थिति जर्जर, 3-4 महीने बाद देश बहुत संकट में पड़ने वाला

SP MP Ram Gopal Yadav said Country go through lot of trouble इटावा पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि तीन-चार महीने बाद देश बहुत संकट में पड़ने वाला है। आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसके साथ ही प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर भी हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
रामगोपाल यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

SP MP Ram Gopal Yadav said Country go through lot of trouble इटावा में कापा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति काफी जर्जर है। तीन-चार महीने बाद देश बहुत बड़े संकट में पड़ने वाला है। रामगोपाल यादव 'गौरैया फिर लौट आई है' पुस्तक के विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि आरएसएस बीजेपी का माई-बाप है। आरएसएस हैडक्वाटर जाए बिना कोई बीजेपी का नेता सुरक्षित नहीं रह सकता है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

यह भी पढ़ें: आज और कल सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, नहीं होगी छुट्टी, डीएम का आदेश- अधूरे कार्य पूरे करें

उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए रेलवे स्टेशन, शहर, बिल्डिंग आदि के नाम बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया। जो जनता के हित में हो। रोजगार, महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। तीन-चार महीने बाद देश संकट में पड़ने वाला है।

हेड क्वार्टर जाए बिना बीजेपी नेता सुरक्षित नहीं

एक सवाल की जवाब प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि आरएसएस बीजेपी का माई-बाप है। आरएसएस हेड क्वार्टर जाए बिना कोई भी बीजेपी का नेता सुरक्षित नहीं रह सकता है। उन्होंने देश में डिक्टेटरशिप मानसिकता वाले लोगों का राज बताया है। लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता है।‌ कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। ‌