
Etawah Lion Safari: दर्शक जल्द कर सकेंगे लॉयन सफारी में शेरों का दीदार, टीम ने किया निरीक्षण
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. यूपी के इटावा जनपद के सफारी पार्क (Safari Park Etawah) का लॉयन सफारी (Lion Safari Etawah) को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (Central Zoo Association) की टीम ने सफारी पार्क का निरीक्षण कर लॉयन सफारी को खोलने के लिए सफारी के अधिकारियों से बात की। बताया जा रहा है कि अब लॉयन सफारी को खोलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। अक्टूबर के अंत तक लॉयन सफारी को खोले जाने की संभावना जताई जा रही है। संभवत दीपावली तक दर्शक लॉयन सफारी जाकर शेरों के विचरण का नजारा देख सकेंगे। कई माह से शेरों का दीदार न होने से दर्शकों के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम ने पहल की है।
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की उपवन महानिरीक्षक डॉ. सोनाली घोष, प्राधिकरण की पशु चिकित्सा सलाहकार डॉ.गौरी मल्लापुर टीम ने सफारी पार्क पहुंचकर इस संबंध के सफारी के अफसरों से खोले जाने की वार्ता की। उन्होंने सफारी के अधिकारियों से कहा कि लॉयन सफारी को अक्तूबर के अंत तक खोले जाने की व्यवस्था कराई जाए, ताकि पर्यटक यहां आकर शेर देख सके। शेर न देख पाने से उन्हें जो निराशा होती है वह दूर हो जाए। उन्होंने डियर सफारी, एंटी लॉप सफारी, तथा लॉयन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर भी देखे। इन अधिकारियों ने सफारी के पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर सफारी पार्क के डायरेक्टर केके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
30 Aug 2021 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
