13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले के SSP ने कई चौकी प्रभारियों और सब इंस्पेक्टंरों का किया तबादला, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश के इटावा में कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के इरादे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बड़े पैमाने पर अदला बदली कर दी है।

2 min read
Google source verification
Etawah SSP

Etawah SSP

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के इरादे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बड़े पैमाने पर अदला बदली कर दी है। इटावा की कोतवाली इलाके की रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सुशील कुमार द्विवेदी बढपुरा थाना पुलिस की उदी जैसी अहम चौकी पर तैनात दी गई। उनकी मेहनत को देखते हुए एसएसपी ने उनको उदी जैसी अहम चौकी का प्रभारी बना कर उनको अहमियत दी है। जबकि रेलवे रोड चौकी इंचार्ज के रूप मे नीतेंद्र कुमार वशिष्ठ उदी चौकी से यहॉ पर भेज दिया गया है।

एसएसपी ने निरीक्षक शिवशंकर पटेल को थाना जसवंतनगर से अपराध शाखा में भेजा है। इसी तरह से निरीक्षक अरुण कुमार को चौकी प्रभारी आईटीआई फ्रेंड्स कालोनी से अपराध शाखा भेजा गया है । निरीक्षक नेत्रपाल सिंह को थाना फ्रेंड्स कालोनी से अपराध शाखा भेजा गया है, जब कि पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सतीश चंद्र राठौर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सिविल लाइन में पोस्ट किया गया है।

सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को थाना चौबिया से चौकी प्रभारी कुम्हावर सैफई मे तैनाती दी गई है । सब इंस्पेक्टर हरी शंकर को चौकी प्रभारी भरतिया ऊसराहार से थाना लवेदी भेजा गया है । सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को थाना लवेदी से थाना ऊसराहार मे तैनाती दी गई है । सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को थाना लवेदी से चौकी प्रभारी सरैया ऊसराहार मे तैनात किया गया है । पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर रामवली को चौकी प्रभारी आइटीआई फ्रेंड्स कॉलोनी बनाया गया है । सिविल लाइन थाने की पूठन सकरौली चौकी प्रभारी होतीलाल को जसंवतनगर की धरवार चौकी प्रभारी बनाया गया है । सब इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना फ्रेंड्स कालोनी भेजा गया है । सब इंस्पेक्टर डा.मानवेंद्र भाटी को पुलिस लाइन से थाना भरथना मे भेजा गया है । सब इंस्पेक्टर भिखारी लाल को पुलिस लाइन से थाना बिठौली भेजा गया है । सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह को चौकी प्रभारी एसडी फील्ड से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मे पोस्ट किया गया है जब कि देवेंद्र कुमार गौतम थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी एसडी फील्ड बनाया गया है । कोतवाली मे तैनात मोहम्मद आसिफ को पुलिस लाइन भेजा गया है । जसवंतनगर थाने मे तैनात सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह तालान उसी थाने मे से वरिष्ठ उपनिरीक्षक तैनात किया गया है, जब कि सब इंस्पेक्टर चंद्र मोहन को पुलिस लाइन से कोतवाली भेजा गया है।

एसएसपी ने अपनी कार्यवाही में ब्रजेंद्र सिंह शर्मा को बकेवर चौकी प्रभारी से हटा कर सिविल लाइन की पूठन चौकी भेजा दिया गया था, लेकिन दोपहर बाद उनकी नई तैनाती को रद्द कर दिया गया, जबकि सब इंस्पेक्टर राकेश पटेल को बकेवर चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात किया गया, लेकिन उनको भी वापस कर दिया गया है।