
Tree plantation
इटावा. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और जसवंतनगर के एमएलए शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन इलाके में वृहद वृक्षारोपण अभियान को गति देने के लिए योगी सरकार के अफसर जोर शोर से जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन के वृहद वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए जसवंतनगर के उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र ने ब्लाक अधिकारियों, रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष वृक्षारोपण अभियान पर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामों में खाली पड़ी भूमि पर 25 हजार पौधे लगाने की योजना है। 15 अगस्त वाले दिन साढ़े चार हजार पौधरोपण अकेले राजस्व विभाग करेगा।
खाली पड़ी जमीनों पर विशेष अभियान के तहत वृक्षारोपण की शुरुआत की गई-
ब्लाक क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिये उपजिलाधिकारी ने ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी लाखन सिंह समेत सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेंद्र पाल सिंह यादव सहित क्षेत्र के रोजगार व सभी मनरेगा कर्मियों के बीच आयोजित बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्र ग्राम पंचायतों के गांव व मजरों में खाली पड़ी जमीनों पर विशेष अभियान के तहत वृक्षारोपण की शुरुआत की गई।
15 अगस्त तक 25 हजार पौधे लगाने की योजना-
उन्होंने बताया कि ब्लाक व राजस्व विभाग द्वारा सभी ग्रामों में 15 अगस्त 2018 तक 25 हजार पौधे लगाने की योजना है। इस कार्य को सफल बनाने में राजस्व विभाग के साथ ब्लाक बीडीओ, एडीओ व ग्राम विकास अधिकारी रोजगार सेवक और मनरेगाकर्मियों की विशेष भूमिका होगी। इन सभी की जिम्मेदारी होगी कि अपने-अपने क्षेत्रों के गांव में पंचायत की खाली पड़ी जमीन का चयनकर फलदार वृक्षारोपण किया जायेगा, जिसमे आम, आंवला, कटहल, अमरूद, नीवू मुख्य रुप से शामिल हैं। नीम, बर्गद, शीशम, जमुन आदि छाया और सुगंधित पौधे लगावाये। जिसकी शुरुआत राजस्व द्वारा शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पौध रोपण करने के साथ साथ ग्रामीणों को बचाने का भी शपथ दिलाई जाए।
Published on:
08 Aug 2018 09:33 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
