
मिलावटी दूध सप्लाई कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़, पकड़े गए आरोपी
इटावा . उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मदर डेयरी में मिलावटी दूध की आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस और प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके बड़ी तादात में मिलावटी दूध को पकड़ा। खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा। मिलावट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों को किया तलब
इटावा के उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि इटावा स्थित मदर डेयरी में आने वाले दूध टैंकरों में मलावट की खबर उनके स्तर पर काफी समय पर आ रही थी। इसी सूचना के आधार पर इकदिल इलाके में आगरा कानपुर हाईवे पर छापेमारी कर एक टैंकर को पकड़ा गया और उसके साथ में ही एक टाटा मैजिक गाड़ी से 2 कंटेनरो को भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि टैंकर में बड़ी तादाद में दूध था और टाटा मैजिक गाड़ी के 2 कंटेनरो में मिलावटी सामग्री पाई गई। दोनों सामग्रियों का सैंपल लिया गया है। वहीं अधिकारियों को तलब कर इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि जब मिलावटी दूध उनके यहॉ आपूर्ति किया जा रहा है, तो फिर वे इसे अपने परीक्षण में पकड़ क्यों नहीं पा रहे। इस मामले में कंपनी के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी कि खुलेआम मिलावटी दूध क्यों सप्लाई किया जा रहा।
80 लीटर दूध निकाल कर 2200 रुपये कमाते थे आरोपी
मिलानटी दूध सप्लाई करने के मामले में हरदीप व अवनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि प्रतिदिन एक टैंकर से 80 लीटर दूध निकाल कर उसे करीब 2200 रूपये में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। इटावा के पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह का कहना है कि सैंपल की प्रकिया अपनाने के बाद कानूनी काम की जा रही है। इसके साथ ही मिलावट करने वालों पर भी पैनी निगाह है।
Published on:
16 Jun 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
