
कैराना और नूरपूर के बाद सडको पर " बैंडबाजा " लेकर उतरे सपाई, पटाखों को चलाते हुए बांटी मिठाई
इटावा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जोशोखरोश से नजर आ रहे हैं।
आज जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी हार की तरफ अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही थी वैसे वैसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता ही चला जा रहा था और जैसे ही नूरपुर और कैराना चुनाव के नतीजे स्पष्ट तौर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आएं वैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जोशोखरोश में सड़कों पर उतर आए ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ना केवल पटाखे फोड़ करके अपनी खुशी का इजहार किया बल्कि मिठाइयां भी बांटी एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की ।
समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष गोपाल यादव और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के अगुवाई में मनाए गए इस जोशों जश्न कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए । जिन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे चलाए और एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाएं ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि कैराना और नूरपुर की जीत गोरखपुर और फूलपुर के बाद ऐसी जीत है जो समाजवादी पार्टी की ताकत को बढ़ाती है दोनों सीटों की जीत ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा है जो आज हार के बाद साबित भी हो गया ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं लेकिन जब उनका मुकाबला असलियत से होता है तो उनको खुद ब खुद इस बात का एहसास हो जाता है कैराना और नूरपुर के चुनाव नतीजे के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुद ब खुद एहसास इस बात का हौसला होगा कि झूठ बहुत दिनों तक नहीं भूला जा सकता ।
Published on:
31 May 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
