
इटावा. समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा मे क्रिकेट मैच के बहाने योगी सरकार अपनी ताकत बढाने मे लगी हुई है। योगी सरकार के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी ने आज क्रिकेट मैच के उदधाटन के दौरान जिस तरह की बाते कही है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि योगी सरकार के मंत्री अपनी पैठ समाजवादी पार्टी के गढ मे क्रिकेट मैच के बहाने बनाने मे लगी हुई है।
टूर्नामेंट का पहली गेंद खेल कर शुभारम्भ किया
अपना दल के कोटे से योगी सरकार मे कारागार मंत्री जयकुमार जैकी आज दोपहर 2 बजे के आसपास बसरेहर कस्बे स्थित बड़े बम्बा के पास बसरेहर प्रीमियम लीग का शनिवार को उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री ने फीता काट कर और टूर्नामेंट की पहली गेंद खेल कर शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने संबोधन में बिना राजैनतिक बातें कहते हुए इशारे ही इशारे में लोगों की ताकत को समझते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन कराने वालों को बधाई दी। उनके साथ पूर्व विधायक के.के. राज, प्रशांत राव चौबे, शीपू चौधरी, मुकेश यादव और पूर्व मंत्री रामसेवक यादव के बेट सपा नेता अरविन्द यादव उर्फ़ फेरु आदि लोग मौजूद रहे।
मंत्री ने अपने भाषण में बच्चों से कहा
उन्होंने टूर्नामेंट की समिति को धन्यवाद दिया और कहा इसे कार्यों से बच्चो में उर्जा बढ़ती है टूर्नामेंट आयोजक गौरव मिश्रा ने आये सभी अतिथियों का सम्मान किया और मंत्री जी को पगड़ी व बड़ी माला पहनकर सम्मानित किया और पिंकू मिश्रा ने तलवार देकर सम्मानित किया। मंत्री ने अपने भाषण में बच्चों से कहा कि अपना एक लक्ष्य रखें जिससे आप उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। आज भी कुछ बच्चों को इंटर तक यही नहीं पता होता की उनको किस क्षेत्र में आगे बढ़ना और वो हर क्षेत्र के अपना भाग्य अजमाते हैं। ये हमारे देश का दुर्भाग्य है आपको जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र की तैयारियां करें और उसी क्षेत्र की जनरेशन से दोस्ती रखें। चाहे आपको गुंडा ही बनना हो तो जिम जाये और मसल्स बनाये ताकि दो चार लोग कुछ न बिगड़ पाए और आपके और भविष्य के बारे में सोच रखनी है तो पिछली सरकार से सीखो इटावा की जेल प्रदेश में नंबर वन की बनने जा रही है।
एक दूसरे के कट्टर विरोधी
मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते समय कहा कि हमारी सरकार का एक ही नारा है सब का साथ सब का विकास। सपा बसपा गठबंधन से भाजपा कितनी कमजोर हुई है और इसका 2019 के चुनाव में कितने नुकसान से जुड़े हुए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हमारी योगी सरकार का प्रभाव देखिए जो वर्षाें से एक दूसरे के कट्टर विरोधी थे वो आज एक हो गए हैं। जनता सब समझ रही है और वो अगले चुनाव में बता भी देगी।
Published on:
12 May 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
