29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने दिया बेटी को जन्म, अब पति कर रहा है मुआवजा की मांग

इटावा में नसबंदी कराने के बाद महिला को पेट में दर्द हुआ। एंबुलेंस अस्पताल ले गई। फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला ने दिया बेटी को जन्म, अब पति कर रहा है मुआवजा की मांग

महिला ने दिया बेटी को जन्म, अब पति कर रहा है मुआवजा की मांग

उत्तर प्रदेश के इटावा में नसबंदी के बाद एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। जो चर्चा का विषय बना है। महिला ने बेटी की जन्म के बाद सरकार से मुआवजे की मांग की है। उसका कहना है सरकार मुआवजा दे। जिससे वह अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सकें।

मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के सीपुरी बारालोकपुर का है। गांव निवासी पिंकी देवी पत्नी संजू ने पांचवी बेटी को जन्म दिया। जबकि महिला नसबंदी करा चुकी है। बेटी जन्म के बाद परिवार वालों की चिंताएं बढ़ गई हैं। संजू ने बताया कि 8 नवंबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर में उनकी पत्नी की नसबंदी हुई थी।

यह भी पढ़ें: सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने जताई आशंका, अतीक के बेटे की हत्या हो जाएगी

पति ने मुआवजे की मांग की

बीते मंगलवार को उनकी पत्नी को पेट में दर्द हुआ। एंबुलेंस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने पिंकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर लेकर गई। जहां इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में एक बेटी ने जन्म दिया।

6 महीने से नहीं मिला वेतन

संजू ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। जहां पिछले 6 महीने से उसे वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण खर्च खर्च चलाने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में उनकी पत्नी ने पांचवी बेटी को जन्म दिया। जिससे बचने के लिए उन्होंने नसबंदी कराया था। वह भी फेल हो गई। उन्होंने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की।

Story Loader