22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा एसएसपी की बीबी ने जान देने की कोशिश की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक महिला के फिनाइल पीने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

इटावा

image

Neeraj Patel

Sep 17, 2019

एएसपी क्राइम की पत्नी पिया फिलाइल, सामने आई चौंकाने वाली ये वजह

एएसपी क्राइम की पत्नी पिया फिलाइल, सामने आई चौंकाने वाली ये वजह

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे तैनात एसपी क्राइम की पत्नी ने पारिवारिक कारणो के चलते मंगलवार की सुबह विशाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बाद बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे भर्ती कराया गया है जहां पर डाक्टरों की टीम उनका उपचार करने मे जुटी हुई है।

जानें पूरा मामला

सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार ने बताया कि एसपी की पत्नी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके उपचार के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है फिलहाल उनकी हालात स्थिर है। उधर इटावा मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा. ने बताया कि पुलिस के जरिये पल्लवी चौधरी नामक पेसेंट को लाया गया था जिन्होने जाने अनजाने मे विशाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। उनकी स्थिति को उपचार के बाद सामान्य किया गया लेकिन इसके बावजूद गर्दन मे दर्द के कारण सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी बेहतर इलाज के बाबत भेजा गया। जहां तक बात कुछ खाने की है तो घोखे में कुछ खाये जाने की बात कही गई है लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता है ।

पुलिस सूत्रो के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे एसपी क्राइम महेश अत्रि दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस बीच उनकी चालीस वर्षीय पत्नी पल्लवी ने घर में रखा फिनाइल पी लिया। नौकर ने इसकी जानकारी एसपी को दी। इसके बाद आवास के सामने रहने वाले सीओ चकरनगर एसएन वैभव पांडेय घर पर पहुंचे और कार से एसपी की पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी रेफर कर दिया गया।

कारण नहीं हुआ स्पष्ट

बताया गया है कि मूलरूप से टप्पल अलीगढ़ के रहने वाले एएसपी यहां करीब तीन वर्ष से तैनात हैं और दिसंबर 2018 में पत्नी पल्लवी चौधरी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। एसपी की पत्नी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। एसपी की पत्नी द्वारा फिनाइल पीने के पीछे पारिवारिक कलह को वजह बताया जा रहा है लेकिन कलह का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें - भाजपा की इस बड़ी महिला नेता की जान को खतरा, विधायक के बेटे ने किया फोन, राजनीति में मचा हड़कंप-