
पति दिन पहले पति की हुई थी मौत, पांचवे दिन पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
इटावा. जिले के चकरनगर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव मे पति की मौत के गम में एक महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी। हैरत की बात तो यह है कि महिला के पति ने पांच दिन पहले ही फांसी लगा कर जान दी थी।
चकरनगर के पुलिस उपाधीक्षक उत्तम सिंह ने बताया कि मानपुरा गांव में महिला ने पति के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के बाद पांचवे दिन खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में मृतका के पिता ने सास, तीन ननद, देवर व दो अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर ग्रामीण दोनों घटनाओं में परिवारिक विवाद को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
औरैया के गांव शालमपुर निवासी कृपा शंकर शुक्ला ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुये बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व अपनी 25 वर्षीय पुत्री संध्या की शादी चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव मानपुरा निवासी विपिन मिश्रा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी और खूब दान दहेज भी दिया था लेकिन इसके उपरांत भी पुत्री के ससुरालीजन आये दिन दहेज को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करते थे और शनिवार की रात्रि में सुनियोजित तरीके से पुत्री की ससुरालीजनों ने दहेज के लिये हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर संबंधित थाना पुलिस ने देवर विनय मिश्रा पुत्र आनंद मिश्रा, सास व तीन ननद नाम पता अज्ञात व मुन्नी देवी पत्नी संतोष मिश्रा तथा संतोष मिश्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उक्त महिला के शव का पंचमाना भरकर शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव मानपुरा निवासी विपिन मिश्रा 32 ने 24 जून की रात्रि में सूने घर के अंदर बरामदे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस रात्रि समय घर के सभी लोग बाहर रिश्तेदारी में गये थे। जिसके चलते सुबह पड़ोसियों द्वारा उक्त मामले की जानकारी पर हो हल्ला किया गया था। तदोपरांत पुलिस को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गयी थी। वहीं ग्रामीण सूत्रों की मांने तो उक्त युवक की मौत के बाद से सास, ननद व देवर तरह तरह की घर में वार्ता करते थे। सीओ चकरनगर उत्तम सिंह का कहना है कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
02 Jul 2018 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
