
Fraud
इटावा. इटावा में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने अपना धर्म व नाम छुपाकर उससे शादी की। उसके बाद नहाते समय उसने वीडिया बना लिया। आरोपी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे शादी भी कर ली। अब वह और उसका परिवार महिला को प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस में मामला दर्ज करा लिया है।
यह है मामला-
तेलंगाना के बोनगीर बंजारा हिल्स जिला भोगना की रहने वाली 35 वर्षीय पूजा पांडेय ने पुलिस को बताया कि पहले पति विशाल कुमार के साथ वह तेलंगाना में रहती थी। डेढ़ साल पहले पति के कारोबार में राजा पंडित नाम का युवक साथ काम करता था और खुद को पंडित बताता था। धोखे से उसने उसका नहाते समय वीडियो बना कर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उससे शादी कर ली। पूजा पांडे का पहला पति उसके दो साल बडा था और दूसरा पति उससे आठ साल छोटा है । महिला तीन बच्चो की मां भी है । महिला की बडी बेटी करीब 16 साल और छोटी बेटी 12 साल की है।
इटावा में सामने आई युवक की असलियत-
बाद में दोनों इटावा आ गए। यहां पता चला कि राजा पंडित मुस्लिम हैं व उसका नाम अमीन है है। पूजा ने इसका विरोध किया तो पूरे परिवार ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उससे दहेज की मांग की गई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। इस पर पूजा ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अमीन, उसके पिता जमालुद्दीन खां, मां खेरुनिशा, देवर सलमान व जेठ अंसार के खिलाफ नाम, धर्म व जाति छुपाकर शादी करने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजा पंडित उर्फ आमीन को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य परिजनों की तलाश कर रही है।
बजरंग दल मदद को आया आगे-
मामले की जानकारी के बाद बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव, हैपी ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनुराग भदौरिया, बजरंग दल के संयोजक विवेक गुप्ता ने एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से संपर्क कर पूजा की मदद को आगे आये।
Updated on:
07 Sept 2021 06:52 pm
Published on:
07 Sept 2021 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
