
Yogi Adityanath
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गृह गांव में स्थापित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बुधवार को शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने आम जन मानस को संबोधित करते हुए पुराने वाक्ये का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय 1996 में वह जयपुर से कानपुर आ रहे थे, उन्हे बताया गया रात में आगरा ही रुक जाइये आगे इटावा है,सैफई इलाका अच्छा नही है इसलिए मुझे आगरा ही रुकना पड़ा।
उन्होंने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर नेताजी मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि नेता जी मुलायम सिंह ने सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की। इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देते है। अगर यह नहीं बनता, तो पूरे लघु भारत के यहां दर्शन नहीं हो पाते। यहां पूरे देश से छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आते हैं।
इटावा की ताजा खबरें- Etawah News in Hindi
योगी ने कहा कि पहले लोग इटावा और सैफई के नाम से डरते थे। पहले की सरकारों ने नारियल फोड़ करके शुरू तो कर दिया था, लेकिन पैसा नहीं दिया था। मैं कोरोना काल में यहां आया था, तब मैंने यहां हाल देखा।
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे पास 7 मेडिकल कॉलेज थे, उनको विकसित किया गया। ये मेरा है, ये तेरा है। यह सभ्य समाज को कलंकित करता है। पीएम मोदी ने पहले ही नारा दिया है कि 'सबका साथ सबका विकास'। फिर इस तरीके के बयान सभ्य समाज को कलंकित करता है। डॉक्टरों का व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए। एक डॉक्टर अगर किसी मरीज से बोल दे कि अब आप ठीक है, तो उसके आधा रोग वैसे ही ठीक हो जाता है। एक अच्छा डॉक्टर अच्छे व्यवहार से होता है।
Published on:
06 Mar 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
