25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन के रूस नियंत्रित शहर डोनेत्स्क में रोड एक्सीडेंट, 16 लोगों की मौत

Donetsk Road Accident: यूक्रेन के डोनेत्स्क शहर में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस शहर पर रूस का नियंत्रण है।

less than 1 minute read
Google source verification
donetsk_road_accident.jpg

Donetsk Road Accident

यूक्रेन (Ukraine) के ईस्टर्न क्षेत्र के शहर डोनेत्स्क (Donetsk) में रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस इलाके में रुस (Russia) का नियंत्रण है। रुसी सेना के यूक्रेन पर हमले के बाद सबसे पहले इसी शहर पर कब्ज़ा किया गया था। बुधवार सुबह शहर के T-0517 हाईवे पर यह रोड एक्सीडेंट हुआ।


16 लोगों की हुई मौत

रिपोर्ट के मुताबिक डोनेत्स्क में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 16 लोगों की मौत हो गई है। इन 16 लोगों में कुछ रुसी सेना के सैनिक भी शामिल थे। इस बात की जानकारी रूस द्वारा डोनेत्स्क में नियुक्त किए गए हेड डेनिस पुशिलिन (Denis Pushilin) ने अपने टेलीग्राम (Telegram) पर दी। डेनिस के मुताबिक यह रोड एक्सीडेंट टोरेज़ (Torez) और शाख्तारस्क (Shakhtarsk) के बीच हुआ। डेनिस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।




यह भी पढ़ें- स्पेन में दो ट्रेनों की हुई टक्कर, 155 लोग हुए घायल

4 अन्य लोग हुए घायल

डेनिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डोनेत्स्क में टोरेज़ और शाख्तारस्क के बीच हुए इस रोड एक्सीडेंट में 4 लोग घायल भी हुए। इन लोगों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ इनका इलाज चल रहा है। चश्मदीद गवाहों के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जल्द ठीक होने की कामना

डेनिस ने अपने टेलीग्राम पर इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में Uber पर लगा 14 मिलियन डॉलर का जुर्माना, कस्टमर्स को गुमराह करने का आरोप