16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर चाइना की फ्लाइट में फर्जी आतंकी धमकी से मचा हड़कंप, पेरिस से बीजिंग जा रहा था विमान

एयर चाइना की फ्लाइट में फर्जी आतंकी धमकी से मचा हड़कंप, पेरिस से बीजिंग जा रहा था विमान

2 min read
Google source verification
china

एयर चाइना की फ्लाइट में फर्जी आतंकी धमकी से मचा हड़कंप, पेरिस से बीजिंग जा रहा था विमान

बीजिंग। एयर चाइना में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें पेरिस से बीजिंग जा रही फ्लाइट में आतंकी धमकी का पता चला। धमकी की सूचना मिलते ही फ्लाइट को आनन-फानन में दोबारा पेरिस की तरफ मोड़ दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद एयरलाइन को इस बात का एहसास हो गया कि ये धमकी फर्जी थी।

आसमानी आफतः एमपी-यूपी समेत देश के कई जिलों में भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी, जल्द नहीं राहत के आसार
शिन्हुआ ने बताया फर्जी निकली धमकी
एयर चाइन में जैसे ही आतंकी धमकी की सूचना मिली उन्होंने पेरिस से बीजिंग जा रही एक उड़ान को दोबार पेरिस की तरफ मोड़ने की घोषणा कर दी। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या सीए 876 पेरिस लौट गई और वहां सुरक्षित उतारी गई। लेकिन बाद में चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ये जानकारी साझा की कि एयरलाइन के पेरिस कार्यालय की आतंकी धमकी की जानकारी फर्जी साबित हुई है।


यात्रियों में फैल गई दहशत
विमान में बैठे यात्री उस वक्त सकते में आ गए जब उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट दोबारा पेरिस की तरफ जा रही है। आतंकी धमकी की सूचना ने इन यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। बहराल कुछ देर बाद विमान पेरिस के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सुरक्षा पर सवालः मुंबई लोकल में महिला को देख युवक करने लगा अश्लील हरकत
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर चाइना का विमान पेरिस से बीजिंग जा रहा था। उड़ान के दौरान ही एक सुरक्षा अधिकारी को सूचना मिली की, विमान के आसपास किसी आतंकी गतिविधि हो सकती है। अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सकते में आ गया और तुरंत छानबीन शुरू कर दी। हालांकि एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि आतंकी गतिविधियों के लिए जो अलार्म लगाया था, वो फर्जी था।