
ब्रिटेन: भारत में चरमपंथी गतिविधियां चलाने वाले संगठनों के खिलाफ छापे, खालिस्तान समर्थक निशाने पर
लंदन। ब्रिटेन में भारत के खिलाफ चल रही आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मंगलवार को मध्य इंग्लैंड के कई घरों में छापेमारी की। इन घरों के मालिकों पर भारत के खिलाफ कई चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है । वेस्ट मिडलैंड्स काउंटर टेररिजम यूनिट की अगुवाई वाली इस जांच के अंतर्गत कोवेंट्री, लेस्टर और बर्मिंघम में कई घरों में छापेमारी की गई।
भारत विरोधी गतिविधियां स्वीकार्य नहीं
ब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने बीते दिनों ही इस बात पर सहमति जताई थी कि भारत के खिलाफ चलाई जाने वाली कोई भी गतिविधि अब स्वीकार्य नहीं होगी। बताया जा रहा है कि ये छापे इसी फैसले के तहत डाले जा रहे हैं। हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'डब्ल्यूएमसीटीयू की जांच के तहत जांचकर्ता मध्य इंग्लैंड में घरों की तलाशी ले रहे हैं। इस अभियान में ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट की स्पेशल ब्रांच का भी सहयोग लिया जा रहा है।'
भारत ने की थी शिकायत
बता दें कि भारत ने पिछले दिनों खालिस्तान समर्थकों द्वारा चलाए गए आंदोलन को लेकर ब्रिटेन से नाराजगी जताई थी और मांग की थी कि ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों की अनुमति न दी जाए। उसके बाद चरमपंथी गतिविधयों और एक 'मित्र राष्ट्र' की सम्प्रभुता के खिलाफ धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम के सिलसिले में यह तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
जारी है छापे की कार्रवाई
भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ छापे की कार्रवाई अब भी जारी है। अधिकारियों ने छापे की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।यह भी नहीं बताया गया है कि अभियान में किन संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई। उधर ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने इस छापेमारी के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि हो सकता है भारतीय पुलिस और खुफिया अधिकारी ब्रिटेन में हों और ब्रिटिश पुलिस के जरिए सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा हो।
Updated on:
19 Sept 2018 12:10 pm
Published on:
19 Sept 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
