13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद परिसर में हुआ सांसद का निधन, थोड़ी देर पहले खेलकर आए थे हॉकी मैच

कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद का संसद परिसर में ही निधन हो गया। इससे थोड़ी देर पहले ही वे हॉकी मैच खेलकर आए थे।

2 min read
Google source verification
Gord Brown

ओटावा। कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को संसद परिसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक विदेशी समाचार एजेंसी मुताबिक, 57 वर्षीय ब्राउन 2004 से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद रहे हैं। उन्हें अपने ओटावा कार्यालय में मृत पाया गया। ऐसा माना जा रहा कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। ब्राउन के परिवार में पत्नी क्लॉडाइन, दो बेटे चांस और ट्रिस्टन हैं।

श्रद्धांजलि के बाद हुआ सदन का स्थगन
ब्राउन के निधन के बाद बुधवार दोपहर सभी सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में इकट्ठा हुए और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। उनके साथी सांसदों ने निधन से आहत होते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। कई सांसदों ने ब्राउन के साथ अपनी यादगार तस्वीरें भी साझा कीं।

ऐसा था राजनीतिक करियर
ओंटोरियो टोरी क्षेत्र से गॉर्ड ब्राउन लंबे समय से सांसद थे। वे कंजर्वेटिव पार्टी से चुनाव लड़ते थे। पहली बार वे 2004 में सांसद बने थे, उसके बाद उन्होंने तीन बार और चुनाव में जीत दर्ज की। 2015 में हुए पिछले चुनाव में भी उन्हें शानदार जीत मिली थी। वे हाउस ऑफ कॉमंस में कई समितियों के प्रतिनिधि और कंजर्वेटिव ओंटोरियो कॉकस के चेयरमैन भी थे। नवंबर 2015 से जुलाई 2017 तक वे विपक्ष के मुख्य सचेतक भी थे।

देश रक्षा पर खर्चः टॉप-5 में आया भारत, फिर भी चीन से साढ़े 3 गुना पीछे

थोड़ी देर पहले खेला था हॉकी मैच
ब्राउन ने कार्लटन विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की थी। वे अपने परिवार के रेस्टोरेंट और आवास से जुड़े व्यवसाय में भी रूचि लेते थे। उनकी पार्टी के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को ऑफिस आने से पहले उन्होंने एक हॉकी मैच भी खेला था।

अमरीका में ध्वस्त हुआ 50 साल पुराना सैन्य विमान, 9 की मौत; देखें हादसे का वीडियो

पहले जवान फ्रेंच आया को दी दर्दनाक मौत, फिर लाश के पास कपल ने किया ऐसा शर्मनाक काम; सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे