28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंस हैरी मेघन मर्कल की शादी में नहीं मिलेगा खाना, मेहमान लेकर जाएंगे अपना भोजन

आमंत्रित मेहमान विंड्सर कैसल के अंदर तो मौजूद रहेंगे, लेकिन इन्हें चैपल के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी, जहां शादी होगी।

2 min read
Google source verification
meghan markle

लंदन : ब्रिटेन के शाही परिवार में शादी होने जा रही है। छोटे राजकुमार हैरी की शादी उनके मंगेतर और हॉलीवुड अभिनेत्री मेघन मर्केल से 19 मई को होनी तय की गई है। इस शादी को साल की सबसे बड़ी और चर्चित शादी बताई जा रही है। शादी तो दूर उसकी तैयारियों तक की चर्चा विश्‍वभर में हो रही है। लेकिन शादी को लेकर अब जो बात सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। खबरों के अनुसार, शादी तो शाही परिवार की हो रही है, लेकिन इन शाही मेहमानों को अपने भोजन का इंतजाम खुद करना होगा। इस वजह से लोगों में हैरानी भी है और गुस्‍सा भी।

2500 से भी ज्‍यादा लोग करेंगे शादी में शिरकत
इस बात की संभावना है कि इस शादी में करीब 2640 लोग शामिल होंगे। इनमें से 1,200 ऐसे लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिन्होंने अपने समुदाय और समाज के उत्‍थान के लिए विशेष काम किया है। ये 1,200 मेहमान अलग अलग क्षेत्र के हैं और इन्‍हें क्वीन एलिजाबेथ के प्रतिनिधि लॉर्ड लेफ्टिनेंट की ओर से चुना गया है। ये सभी विंड्सर कैसल के अंदर तो मौजूद रहेंगे, लेकिन इन्हें चैपल के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।

आमंत्रित मेहमानों को भेजा गया पत्र
खबर है ि‍ रॉयल परिवार की तरफ से अपने समुदाय और समाज के लिए उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले इन 1200 मेहमानों को आमंत्रण पत्र के साथ एक खत भी भेजा गया है। इसमें लिखा गया है कि शादी समारोह में शामिल होने वाले इन मेहमनों को अपने भोजन का खुद इंतजाम करना होगा। खत में लिखा है कि वो अपना लंच खुद लेकर आएं, क्योंकि वहां खाना या ड्रिंक खरीदने की सुविधा नहीं होगी।

मेहमानों में है गुस्‍सा
इस पत्र को पढ़ने के बाद से सभी आमंत्रित मेहमान हैरान हैं। वह गुस्‍से में भी हैं। एक आमंत्रित मेहमान ने कहा कि राजसी शादी है और उनके पास इतना पैसा है। इसके बाद भी वह आमंत्रित मेहमानों को कह रहे हैं कि अपना खाना खुद लाना होगा, ये सही नहीं है। इसके अलावा यह भी बता दें कि विभिन्न बैकग्राउंड से आए ये लोग शादी में शामिल नहीं होंगे। वह रॉयल जोड़े को केवल अंदर जाते और शादी के बाद बाहर आते देख पाएंगे।

शादी में शामिल होंगे केवल इतने मेहमान
विंड्सर कैसल के भीतर चैपल में जहां शादी होगी, वहां सिर्फ 600 मेहमान होंगे। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल अपनी शादी को निजी रखना चाहते हैं। यही वजह है कि शादी में उन्‍होंने किसी भी राजनैतिक हस्ती को नहीं बुलाया है। यहां तक कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यहां तक कि रॉयल परिवार के करीबी बराक ओबामा को भी नहीं बुलाया गया है।

प्रियंका चोपड़ा होंगी शामिल
शादी को इतनी निजी तरीके से करने के बावजूद इसमें बॉलीवुड व हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शामिल होंगी। प्रियंका और मेघन मार्कल एक-दूसरे को पिछले तीन सालों से जानते हैं और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है।