16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन में उठे बर्फीले तूफान ने थामी आसमान की रफ्तार, 140 फ्लाइट्स कैंसल

दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड में अब तक 12 इंच तक बर्फबारी होने की खबर आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Snowstorm in Britain

लंदन। ब्रिटेन में एक बार फिर से बर्फीले तूफान का कहर बरपा है। दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड में अब तक 12 इंच तक बर्फबारी होने की खबर आ रही है। बर्फबारी के ही चलते वहां का तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि स्थानीय लोगों को आने वाले दिनों में इससे भी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वो इसके लिए तैयार रहें।

10 हजार से अधिक यात्री प्रभावित
आपको बता दें बर्फबारी के चलते हीथ्रो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 144 उड़ाने रद्द की गई हैं। इसके अलावा अन्य करीब 500 विमानें देरी से उड़ान भर रही हैं। जिसके कारण 10 हजार से अधिक यात्रियों पर प्रभाव पड़ा है। बता दें कि रनवे पर भी बर्फ का जमाव हो गया है, जिसे हटाए जाने के लिए मशक्कत जारी है।

बर्फीले तूफान के चलते कई वाहन के दुर्घटनाग्रस्त
इसके अलावा यॉर्कशायर से लेकर फॉच्र्यून्सवेल इलाकों के घरों कि छतों पर भी बर्फ जम गई है। बर्फीले तूफान के चलते कई वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें भी आ रही हैं। इसी वजह से लोगों को बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है।