
बिहार में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है जिसे वहां की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह घटना सहरसा के एक अस्पताल की है। जहां बिजली की कमी के कारण टोर्च की रौशनी में एक सर्जरी की गई।

कहने के जरूरत नहीं है कि सदर अस्पताल की इस लापरवाही से उस मरीज की जान को खतरा भी हो सकता था।

बता दें उस महिला मरीज को सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस बारे में अस्पताल के अधिकारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।