
Jersey Explosion
जर्सी (Jersey) में आज शनिवार, 10 दिसंबर को फ्लैट्स के एक ब्लॉक में धमाका हुआ है। यह धमाका जर्सी की कैपिटल सिटी सेंट हेलिएर (St Helier) में पियर रोड (Pier Road) पर हाउट डू मोंट (Haut du Mont) में स्थित फ्लैट्स में हुआ है। स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस के चीफ ऑफिसर रॉबिन स्मिथ (Robin Smith) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धमाका सुबह करीब 4 बजे हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह एक बड़ा धमाका था।
एक व्यक्ति की मौत, करीब दर्जन लापता
मौके पर पहुँची स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैट्स में हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही करीब दर्जन लोग इस हादसे के लापता हैं।
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस के चीफ ऑफिसर रॉबिन स्मिथ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धमाके में दो लोग घायल भी हो गए। उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आग पर पाया गया काबू
स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की वजह से फ्लैट्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इमरजेंसी सर्विस अभी भी बचाव कार्य में लगी हुई है और लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। इस धमाके से फ्लैट्स को भी नुकसान पहुँचा है।
चीफ मिनिस्टर का बयान
जर्सी की चीफ मिनिस्टर क्रिस्टीना मूर (Kristina Moore) ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "यह कठिन समय है। पर मैं हमारी इमरजेंसी सर्विस को धन्यवाद देना चाहूँगी, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य किया। इस धमाके के बाद जगह को साफ करने में कुछ दिन का समय लगेगा, लेकिन हम हमारी पूरी कोशिश करेंगे कि सभी को अपडेट रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी का सही ढंग से घ्यान रखा जाए। साथ ही लापता लोगों को भी ढूंढा जा रहा है।"
यह भी पढ़ें- Chile Earthquake: 5.6 तीव्रता के भूकंप से काँपा चिली
Published on:
10 Dec 2022 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
