scriptस्पेन चुनाव: किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, पीएम पेड्रो सांचेज 29 प्रतिशत वोटों से सबसे आगे | PM Pedro Sanches leads with 29 percent of the votes | Patrika News

स्पेन चुनाव: किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, पीएम पेड्रो सांचेज 29 प्रतिशत वोटों से सबसे आगे

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2019 03:59:32 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

सरकार बनाने के लिए वामपंथी पोडेमोस की आवश्यकता
सोशलिस्टों ने 123 सीटें जीतीं
सोशलिस्ट की सहयोगी पार्टी ने 42 सीटें जीतीं

spain

स्पेन

मैड्रिड। स्पेन में चौकाने वाले चुनावी परिणाम सामने आए हैं। यहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। वर्तामान पीएम पेड्रो
सांचेज को 29 प्रतिशत वोट मिले हैं। सरकार बनाने के लिए उन्हें वामपंथी पोडेमोस और क्षेत्रीय दलों की मदद की आवश्यकता होगी। बता दें कि स्पेन में रविवार को सुबह नौ बजे मतदान ( voting ) शुरु हुआ जो कि शाम आठ बजे तक चला। कुछ मामलों में नौ बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। सोशलिस्टों ने 123 सीटें जीतीं ,जबकि उसकी पूर्व गठबंधन सहयोगी पोडेमोस ने 42 सीटें जीतीं। परिणाम प्रधानमंत्री के लिए व्यक्तिगत सफलता है, जिन्होंने 2016 में अपनी पार्टी के हिस्से को 23 प्रतिशत वोट से बढ़ाया। मगर सरकार बनान के लिए 11 सीटों की अतिरिक्त आवश्यकता है। बहुमत के लिए 176 सीटों की जरूरत है। ऐसे में सोशलिस्ट पार्टी को कुछ अन्य दलों से भी मदद लेनी होगी।
अमरीका: बाल्टीमोर में गोलीबारी, एक की मौत, 7 घायल

पीएम साचेज ने पहले ही अनुमान लगा लिया था

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में जब प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज बजट पास करने में असफल रहे, उसके बाद से उन्होंने चुनाव की घोषणा कर दी थी। वर्तमान में स्पेन में सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट वर्कर पार्टी सत्ता में काबिज है। एक साक्षात्कार के दौरान पीएम सांचेज ने पहले ही अनुमान में कहा था कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी सबसे अधिक सीटें जीतने में सफल रहेगी, लेकिन सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ की जरूरत होगी। चुनाव प्रचार के दौरान भी वे इस बात को स्वीकार चुके हैं कि वामपंथी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। साथ ही सांचेज ने कहा था कि देश को असली खतरा दक्षिणपंथी दलों का घोर दक्षिपंथी पार्टियों के साथ आने से है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो