12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा, एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद फैसला

मीडिया रिपोर्ट ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के दोबारा चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद यह फैसला लिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jul 19, 2018

Recep Tayyip Erdogan president removes removes emergency from country

तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा, एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद फैसला

अंकारा। तुर्की सरकार ने दो साल पहले तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद देशभर में लगाए गए आपातकाल को हटा लिया है। मीडिया रिपोर्ट ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के दोबारा चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद यह फैसला लिया गया।

राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान किया गया था विपक्षी उम्मीदवारों ने किया था आपातकाल हटाने का वादा

आपको बता दें कि देश में आपातकाल के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया या नौकरियों से निकाल दिया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान, विपक्षी उम्मीदवारों ने कहा था कि अगर वे जीते तो वे आपातकाल की स्थिति समाप्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में बड़ी दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, 13 लोगों की मौत और कई घायल

50,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में 107,000 से अधिक नौकरी से निकाले गए

आधिकारिक आंकड़ों और गैर सरकारी संगठनों के मुताबिक, आपातकाल की स्थिति में सरकारी आदेश से 107,000 से अधिक लोगों को सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों से निकाल दिया गया और 50,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिन पर मुकदमा लंबित है।

यह भी पढ़ें:- भगवा हुई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस, पहले से ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस

नौकरी से निकाले गए व हिरासत में लिए गए लोगों पर ये आरोप

बता दें कि नौकरी से निकाले गए व हिरासत में लिए गए कई लोगों को निर्वासित इस्लामी धार्मिक नेता फतुल्लाह गुलेन के समर्थक माना जाता है, जो अमरीका में रहते हैं और एर्दोगन के पूर्व सहयोगी हैं। तुर्की ने गुलेन और उनके अनुयायियों पर 2016 में तख्ता पलट की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था लेकिन गुलेन ने इससे साफ इनकार कर दिया था ।

यह भी पढ़ें:- एक बार फिर भाजपा के साथ खड़ी होगी शिवसेना! अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विरोधियों के खिलाफ करेगी वोट