पेरिस. दुनिया के लगभग हर तरह के बाजार पर अपराध और आतंकवाद का नकारात्मक असर पड़ा है, लेकिन एक बाजार ऐसा भी है, जो इस बुरे दौर में फल-फूल रहा है। यह बाजार है बुरी आत्माओं पर काबू पाने का। संगठित अपराध से जूझ रहा मैक्सिको हो, या आतंकवाद का नया शिकार फ्रांस या लंबे समय से आर्थिक और सामाजिक मुश्किलों में घिरा ब्रिटेन इन सभी देशों में बुरी आत्माओं पर काबू पाने, आत्मा शुद्धिकरण और मनचाही सफलता दिलाने का दावा करने वाले कारोबार में तेजी से उछाल आया है। फ्रांस में जहां 11 हजार से 40 हजार रुपए तक में यह काम किया जा रहा है, तो वहीं ब्रिटेन में 30 से 60 हजार रुपए में घर को बुरी आत्माओं के खौफ से मुक्त करने का दावा किया जा रहा है। मैक्सिको में मनचाही शादी और धंधे में उछाल के लिए 20 हजार रुपए तक की फीस ली जा रही है। दिलचस्प यह भी है कि बीते एक दशक में ईसाई मिशनरी की ओर से आत्मा शुद्धिकरण के धार्मिक अनुष्ठानों में कमी आई है।