
Train collision in Spain
स्पेन (Spain) में ट्रेन हादसे का एक मामला सामने आया है। स्पेन के शहर बार्सिलोना (Barcelona) के पास बुधवार सुबह दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनों के बीच हुई यह टक्कर आमने-सामने से हुई। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा बार्सिलोना के नॉर्थ में स्थित मोंटकाडा आई रीक्सक (Montcada i Reixac) शहर की ट्रेन लाइन पर हुआ। दोनों ही ट्रेनों के ड्राइवर्स को सामने से आ रही ट्रेनों की जानकारी नहीं थी।
155 लोग हुए घायल
रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के बार्सिलोना के पास मोंटकाडा आई रीक्सक ट्रेन लाइन पर हुई टक्कर में 155 लोग घायल हुए है। इस बात की जानकारी स्पेन के ऑफिशियल्स ने दी है। वहीँ कैटालोनिया इमरजेंसी सर्विस (Catalonia Emergency Service) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद 3 लोगों को मेडिकल सेंटर ले जाया गया। हालांकि कैटालोनिया इमरजेंसी सर्विस ने इस बात की भी जानकारी दी कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।
कोई भी यात्री नहीं फंसा
मौके पर पहुंचे फायरफाइटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कोई भी यात्री ट्रेन में नहीं फंसा। सभी यात्रियों को सुरक्षित दोनों ट्रेनों से निकाल लिया गया।
मामले की जांच हुई शुरू
स्पेन के मैड्रिड (Madrid) शहर में कैटालोनिया सरकार के प्रतिनिधि इस्टर कैपेला (Ester Capella) ने इस मामले पर स्पेन के नेशनल रेडियो पर बात की। सरकारी प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिशियल्स ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी
Published on:
07 Dec 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
